मल्टीनेशनल एण्ड लीडिंग बिजनेस कम्पनी में एक माह लेंगे प्रशिक्षण
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में अध्ययनरत एमबीए की चार छात्राओं और एक छात्र को मल्टीनेशनल एण्ड लीडिंग बिजनेस कम्पनी इन्सप्लोर कन्सल्टेंट में इण्टर्नशिप मिली है। चयनित विद्यार्थियों को कम्पनी प्रशिक्षण के साथ ही 15 हजार रुपये स्टाइफण्ड भी देगी।
राजीव एकेडमी के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग के अनुसार एमबीए की अवन्तिका गोयल, आयुषी अग्रवाल, चेतना कुशवाह, हर्षित खण्डेलवाल तथा सोनिया कुशवाह को एक माह की ट्रेनिंग के लिए मल्टीनेशनल एण्ड लीडिंग बिजनेस कम्पनी इन्सप्लोर कन्सल्टेंट में प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है। इस सफलता पर विद्यार्थियों के साथ ही उनके अभिभावक खुश हैं। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि बिजनेस कन्सल्टिंग कम्पनी में ट्रेनिंग के दौरान जो ज्ञान प्राप्त होगा, वह करिअर निर्माण में सहायक होगा। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में प्रबंधन के क्षेत्र में बहुत सम्भावनाएं हैं। छात्र-छात्राएं समय का सदुपयोग करते हुए इस क्षेत्र में अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।
संस्थान के निदेशक अमर कुमार सक्सेना ने चयनित विद्यार्थियों से परिश्रम पूर्वक प्रशिक्षण हासिल करने का आह्वान किया। डॉ. सक्सेना का कहना है कि राजीव एकेडमी का ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के शत-प्रतिशत प्लेसमेंट के लिए प्रयासरत है। यह खुशी की बात है कि संस्थान में आ रही नेशनल और मल्टीनेशनल कम्पनियां यहां के छात्र-छात्राओं को लगातार सेवा का अवसर प्रदान कर रही हैं।