श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों को ग्रुप के पदाधिकारियों ने बांटे खिलौने और खाने पीने की चीजें
मथुरा : कहीं कृष्ण नाम की गूंज थी, तो कहीं राधा नाम की। समूची कृष्ण नगरी कृष्ण नाम में लीन थी, लेकिन एनके ग्रुप ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को असहाय बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी लाकर मनाया। एनके ग्रुप के संस्कार सिटी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर ग्रुप के पदाधिकारियों ने मजदूरों के बच्चों को खिलौने और खाने-पीने की विभिन्न वस्तुएं बांटी। पदाधिकारियों और बच्चों ने मिलकर जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में खूब धमाल मचाया।
इस अवसर पर जीएलए के चीफ फाइनेंस ऑफिसर एवं एऩके ग्रुप के निदेशक विवेक अग्रवाल ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने धरती पर अवतार लेकर कई राक्षसों का वध किया और धरा पर धर्म की स्थापना की। सनातन धर्म ही हमारी संस्कृति और जीवंतता है। ब्रज के कण-कण में श्रीकृष्ण की नित्य लीला का असीम रस निरंतर गतिमान है। बस जरूरत है तो इसे ग्रहण करने की।
श्री अग्रवाल ने बच्चों और पदाधिकारियों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए नंद घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की… जैसे भजनों का भी जमकर बच्चों ने लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद् के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र अग्रवाल, मेघा रावत, सौरभ कसेरा, रामेश्वर, पुरोहित जी, मुकेश, सर्वेश, दानवीर आदि स्टाफगण उपस्थित रहे।