सफलता के लिए प्रयत्न आवश्यक – डाॅ ओमजी
वृंदावन। ब्रज हैरिटेज फीस्ट-2023 के बैनर तले चंद्रोदय मन्दिर में जिला स्तर के मध्यवर्ती विद्यालयों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मथुरा मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भिन्न भिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया व विजयी हुए।
जिसमें विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार आनंद सोनी हिन्दी कहानी वक्ता में वंशिका, तृतीय स्थान पर व सांत्वना पुरस्कार राधिका तिवारी, लविशा बंसल, शुभ शर्मा को मिला। लोक संगीत में द्वितीय स्थान विधि शुक्ला व समूह लोक गीत में अदिति, दीपांशी, प्रियांशी, सागर, रमा, सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित हुए।
वहीं फिल्म पर आधारित देश भक्ति गीत में प्रथम पुरस्कार मोहन नेपाल व सांत्वना पुरस्कार आनंद सोनी को मिला। संवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी झा व नैना चैधरी को मिला। कला में पेंसिल शेडिंग में सांत्वना पुरस्कार हर्ष दुबे तथा संगीत के वाद्य यंत्रों की सुंदर प्रस्तुति में तृतीय स्थान हर्ष वत्स को प्राप्त हुआ। अंग्रेजी हिन्दी कहानी वक्ता में तृतीय स्थान गोविन्द गुप्ता व द्वितीय स्थान राघव दुबे तथा सांत्वना पुरस्कार चित्रांशी, कनक, जय अग्रवाल को मिला। अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर पलक व हिन्दी निबंध प्रतियोगिता में जिनीशा द्वितीय स्थान पर सांत्वना पुरस्कार में रानी, रागिनी, वर्षा, वैष्णवी शामिल रहे। पुरस्कार प्राप्त कर सभी बच्चे बहुत खुश हुए।
विद्यालय प्रबंधक डाॅ ओमजी ने सभी बच्चों को उनकी जीत पर मंगल बधाई दी व आशीष वचनों से उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि प्रयत्न करते रहने चाहिए। जीवन में ऐसा कोई पड़ाव ही नहीं है जहाँ ठहराव की आवश्यकता है। कहा कि आज की असफलता भविष्य के सफल स्वप्न की जननी है। हमारे प्रत्यन एवं निष्ठा के बल पर निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है। बच्चों की इस जीत में सहयोगी गुरुजनों का विशेष योगदान रहा। अंजना शर्मा, सृष्टि, हेमलता, राधिका गौड़, प्रियदर्शनी आचार्य, सीमा पाहूजा का सहयोग सराहनीय रहा।