-जीएलए में आयोजित फ्यूचर इमर्जिंग एन्टरप्रेन्योरशिप लीग कार्यक्रम में इंटर स्कूली छात्रों ने किया प्रतिभाग
मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में “फ्यूचर इमर्जिंग एन्टरप्रेन्योरशिप लीग” का आयोजन विश्वविद्यालय की टीम ई-सेल, टीम प्रयास एवं टीम फील द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उपकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, वाईस प्रेसिडेंट एकेडमिक साइबल चटर्जी, प्रो. आनन्द सिंह जलाल, निदेशक इन्क्यूबेशन प्रो. मनोज कुमार, महाप्रबंधक इन्क्यूबेशन रविकुमार तिवारी, नितिन गौड़ द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रो. मनोज कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम जीएलए का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसके माध्यम से स्कूल एवं विद्यालयों में उद्यमिता और नवप्रवर्तन के लिए जीएलए विश्वविद्यालय की एक पहल है, जोकि आसपास स्कूलों में उद्यमशीलता की भावना एवं भविश्य में उद्यमिता को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही समावेशी वातावरण जहां प्रतिभागी अनुभवी गुरुओं से मार्गदर्शन और सलाह दे कर भविष्य के उद्यमी बनाना है। प्रोफेसर मनोज कुमार ने सभी उपस्थित सभी छात्र एवं छात्राओं को फ्यूचर इमर्जिंग एन्टरप्रेन्योरशिप लीग में प्रतिभाग करने के लिए बधाई देते हुए अपने-अपने विद्यालय का नाम रोशन करने की शुभकामनायें दीं।
बीटेक के छात्र दिव्यांश शर्मा ने अपने शानदार अंदाज से फ्यूचर इमर्जिंग एन्टरप्रेन्योरशिप लीग का पूरा विवरण देते हुए विभिन्न विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं को स्वरोजगार एवं उद्यमी बनने के फायदे बताते हुए कहा कि नए आईडिया और मजबूत इरादे होने चाहिये। इसके उपरांत ठंडक कंपनी के फाउंडर किशन अग्रवाल ने छात्र एवं छात्राओं को भविष्य का उद्यमी बनने के लिए नवाचार, डिमांड एवं सप्लाई, के साथ कैलक्युलेटेड रिस्क उठाने की बात कही। साथ ही असफलता से विचलित हुए बगैर धैर्य के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
जानकारी देते हुए न्यूजेन आइईडीसी कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र कुमार एवं सहायक प्रबंधक अभिषेक गौतम द्वारा बताया गया कि फ्यूचर इमर्जिंग एन्टरप्रेन्योरशिप लीग में ईनामी राशि एक लाख रुपए है, जो कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले आसपास के विद्यालयों से प्रतिभाग करने वाले छात्र एवं छात्राओं को ग्रांड फिनाले में दिया जायेगा।
प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय रमन लाल शोरा वाला, प्रसाद पब्लिक स्कूल, केएमपीएस बाद, ज्ञान पब्लिक स्कूल, श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मन्दिर, कान्हा माखन पब्लिक स्कूल, सिम्बायोसिस स्कूल फॉर एक्सीलेंस, ब्रिज धाम पब्लिक स्कूल, चरकुला पब्लिक स्कूल, माउंट हिल अकदमी, द मिलेनियम स्कूल, केडीएस स्कूल एवं रतन लाल फूल कटोरी पब्लिक स्कूल के लगभग 418 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में सभी फैकल्टी एवं स्टाफ की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से मुकुल राजपूत के साथ ही काम कर रही पूरी टीम ई-सेल, टीम प्रयास एवं टीम फील का सहयोग प्रशंसनीय रहा।