गोवर्धन. अपराधियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के पांच वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया।
सोमवार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत थाना गोवर्धन पुलिस मुखविर की सूचना पर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित पांच शातिर आरोपियों ग्राम देवसेरस से उनके मकान से गिरफ्तार किया गया. विधिक कार्यवाही करते हुए पकडे गए अभियुक्तगण कप्तान पुत्र रूस्तम, आसिफ पुत्र अय्यूब, साहिल पुत्र याकूब,शैकुल पुत्र चतरू, मजीद उर्फ गिन्ना पुत्र सफेदा निवासीगण देवसेरस का चालान मा. न्यायालय किया गया है।
गिरफ्तारी टीम थाना प्रभारी निरीक्षक ओमहरि बाजपेयी, उपनिरीक्षक, विनोद कुमार, सुरेन्द्र कुमार, हरेन्द्र मलिक, हैड कांस्टेबल सौरभ दुबे, मनोज कुमार, रजत बालियान, मनोज कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार, अनिल कुमार ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी निरीक्षक ओमहरि बाजपेयी ने बताया की गैंगेस्टर एक्ट में वांछित पांच शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तारकिया है. पाँचों शातिर आरोपियों पर यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत गोवर्धन थाने में विभिन्न संगीन धराओं में मुकदमा पंजीकृत हैँ. पाँचों शातिरों को मुखविर की सूचना पर गॉव देवसेरास से पकड़ कर न्यायालय में चालान किया गया है.