उत्तर भारत में मथुरा जनपद के ब्रज क्षेत्र के कोसीकलां के ऐतिहासिक श्रीराम भरत मिलाप मेला अपने आप मे पहचान बनाये हुए है जिसकी तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी रामलीला प्रारम्भ होने के साथ जुट जाते है। उत्सव नगरी कोसीकलां की रामलीला प्रमुख ओर ऐतिहासिक होने के कारण यह भी है कि रामलीलाओ का मंचन छोटे छोटे बड़े ही उत्साह और भगवान की भक्ति में लीन होकर करते है।
रामलीला में ठाकुर जी का अभिनय करने वाले
श्री राम का अभिनय:- मयंक शर्मा
सीता जी का अभिनय :- भव्य शर्मा
श्री लक्ष्मण जी का अभिनय:- वंश उपाध्याय
श्री भरत जी का अभिनय:- ध्रुव शर्मा
श्री शत्रुहन जी का अभिनय:- सार्थक शर्मा
श्री हनुमान जी का अभिनय:- हरिओम शर्मा है जो कि रामलीला प्रारंभ होने से एक पूर्व माह से अपनी पढाई को छोड़कर दिन रात मेहनत करके अपने तालीम के साथ अभिनय से हम और आपको ठाकुर जी के रूप में लीलाये दिखाते है।
छोटे पात्रों के किरदार के लिए प्रमुख है कोसीकलां की ऐतिहासिक श्रीरामलीला
- Advertisment -