वृंदावन। विद्या भारती द्वारा आयोजित बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 27 सितंबर से 29 सितम्बर तक लालता प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर, बुलन्दशहर में हुआ। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की 39 छात्राओं ने प्रतिभागिता की। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में 24 छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी विजय पताका लहराकर श्रेष्ठता स्थापित की।
प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने बताया कि संस्कृति प्रश्न मंच बाल वर्ग में प्राची शर्मा, वाहिनी उपाध्याय एवं हर्षिता ने प्रथम तथा अत्यांक्षरी बाल वर्ग में आरती कुमारी, जाग्रति धनगर एवं रिचा गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में तात्कालिक भाषण में विधि राजावत प्रथम, एकल अभिनय में लाड़ली लवंगलता पाठक प्रथम तथा स्वरचित काव्यपाठ में वंशिका शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आचार्या पत्रवाचन में कु साक्षी कंवर प्रथम तथा लोकनृत्य में सोनिया, किशोरी, प्राची, प्रियांशी, श्रेया, नन्दिनी, वैष्णवी, चंचल, गीत शर्मा, चित्रांशी, सृष्टि अरोड़ा, दिव्यांजलि मिश्रा, आयुषि शर्मा तथा राधिका दास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बाल वर्ग में कथाकथन में आस्था सिंह ने द्वितीय, किशोर वर्ग संस्कृति प्रश्नमंच में निकिता कुमारी, वंशिका चौधरी तथा अर्चना द्वितीय एवं तरूण वर्ग संस्कृति प्रश्नमंच में रूचि सिंह, नन्दिनी चौधरी तथा ऐंजिल गौतम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तरूण वर्ग स्वरचित काव्यपाठ में रांची गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजयी छात्राएँ क्षेत्रीय स्तर पर होने वाली बौद्धिक प्रतिभागिताओं में प्रतिभागिता करेगी।
इस प्रतियोगिता में तनु रावत, अरूणा शर्मा, सीमा माहेश्वरी, सुमन शर्मा, सोनिया चतुर्वेदी, शिल्पी वर्मा, शालू तिवारी, सुनीता शर्मा, सोनिया श्रीवास्तव, नीलम शर्मा, कावेरी साहा, महुआ सरकार, कुसुम सैनी, लता गौतम, प्रीति सिकरवार तथा गार्गी सान्याल आदि का सहयोग रहा।
विद्यालय समिति के अध्यक्ष पद्मनाभ गोस्वामी, बाँकेबिहारी शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता, महेश अग्रवाल, रेखा माहेश्वरी, प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद व समिति के समस्त पदाधिकारियों ने विजयी छात्राओं को बधाई एवं आगामी प्रतियोगिता में सफलता हेतु अपना शुभाशीष दिया।