- अखिल भारतीय कुश्ती और हैंडबाॅल प्रतियोगिता में दिखाया जलवा
- प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
- वृंदावन। परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने दिनांक 23 से 26 सितंबर तक भोपाल में विद्याभारती द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता, शिवपुरी, मध्यप्रदेश में आयोजित अखिल भारतीय हैंडबाॅल प्रतियोगिता एवं प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता एटा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया।
- खेल प्रभारी रवींद्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय स्तर पर पहुँचकर भैयाओं ने कुश्ती कि प्रतियोगिता में विद्यालय के 14 छात्रों ने सहभागिता की जिसमें 5 स्वर्ण पदक तथा 7 रजत पदक जीतकर अलग अलग वर्गों में आलओवर चैम्पियनशिप प्राप्त की। कुश्ती प्रतियोगिता में मनीष कुमार, मयंक राठौर, नवनीत, सनी चाहर, सुमित कुमार ने स्वर्ण तथा गोविंद, आर्यवीर, जयंत, पुनीत, आकाश, अमन, अभी गुप्ता ने रजत पदक प्राप्त किया। स्वर्ण पदक विजेता दिल्ली में आयोजित SGFI में सहभागिता करेंगे।
- एथलेटिक्स खेल कोच सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि एटा में आयोजित प्रान्तीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 4 छात्रों ने भाग लिया जिसमें 3 स्वर्ण, 1 रजत व 1 कांस्य जीतकर U-17 में 100 मी, 400 मी. दौड़ व 400 मी.बाधा दौड़ में अमित कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर व्यक्तिगत चैम्पियनशिप प्राप्त की। त्रिकूद में अभिषेक ने स्वर्ण, U-17 में दीपक चैधरी ने हैमर थ्रो में स्वर्ण, भैया मयंक गौतम ने चक्का फैंक में रजत पदक तथा गोला फैंक में कांस्य पदक प्राप्त किया।
- शिवपुरी, मध्यप्रदेश में अखिल भारतीय हैंडबाॅल प्रतियोगिता में काव्य यादव, दुष्यंत, युवराज ठाकुर, प्रशांत, प्रियांशु, अरूण तिवारी ने भाग लिया जिसमें से U-17 में काव्य यादव एवं U-14 में भैया दुष्यंत का SGFI के लिए चयन हुआ है।
- इस शानदार प्रदर्शन के लिये विद्यालय के प्रबंधक पदमनाभ गोस्वामी, सहप्रबन्धक शिवेन्द्र गौतम, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, प्रधानाचार्य श्याम प्रकाश पांडेय, उपप्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा आचार्य परिवार की ओर से सत्येन्द्र सिंह सिसौदिया, लखन कुंतल, ललित गौतम, देवेन्द्र गौतम, कपीश्वर कृष्ण, राहुल शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, अनिल यादव, अर्पणा गुप्ता, वर्षा शुक्ला, राधिका, योगिता चौधरी आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
कुश्ती में परमेश्वरी देवी धानुका बना चैम्पियन
RELATED ARTICLES
- Advertisment -