Sunday, November 24, 2024
Homeशिक्षा जगतजीवन में आगे बढ़ने के लिए डेडीकेषन की जरूरत: नीरज

जीवन में आगे बढ़ने के लिए डेडीकेषन की जरूरत: नीरज

-इंटर स्कूली छात्रों के लिए जीएलए में आयोजित हुआ मोटिवेशन सेशन

मथुरा : दुनियां में 90 प्रतिशत लोग खुद पर विश्वास नहीं रखते। इसी कारण ऐसे लोगों को आगे बढ़ने के लिए एक दूसरे के सहारे की जरूरत पड़ती है और वह दूसरों को धन्यवाद देने के लिए विवश होते हैं। अगर यही लोग डेडिकेशन के साथ आगे बढ़ें और अपने आपको धन्यवाद दें तो, विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि 90 प्रतिशत की संख्या में दिन प्रतिदिन कमी देखने को मिलेगी।

जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में आयोजित मोटिवेशन सेशन कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर जीएलए के सीईओ नीरज अग्रवाल ने 450 से अधिक छात्र-छात्राओं को मोटीवेट करते हुए बताया कि आज के समय में हर ब्रांच में नौकरियों की बहार है। ऐसी कोई ब्रांच नहीं जिसमें रोजगार के अवसर न हों। आज के समय में छात्र एक दूसरे के पीछे भाग रहे हैं। खुद का फैसला न लेने के कारण ही सफलता की उन सीढ़ियों से चढ़ने से रह जाते हैं जहां जाना होता है। उन्होंने एक शेर के माध्यम से अपनी बात को रखते हुए कहा कि सीढ़िया उन्हें मुबारक जिन्हें छत पर जाना है, मेरी मंजिल तो आसमां हैं।

नीरज अग्रवाल ने एक बात को दोहराते हुए कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम क्रिकेटर क्यों नहीं और सचिन तेंदुलकर साइंटिस्ट क्यों नहीं। क्योंकि इन दोनों का अपना फैसला अलग था। जिस प्रकार अब्दुल कलाम ने एक बेहतर साइंटिस्ट के रूप में अपना पूर्ण योगदान दिया, जिसके लिए वह आज भी जाने जाते हैं। ठीक उसी प्रकार सचिन तेंदुलकर ने भी क्रिकेट में रिकाॅर्ड बनाकर मास्टर-ब्लास्टर के रूप में नाम कमाया है। इसलिए एक लक्ष्य चुनकर आगे बढ़ते जाओ। क्योंकि किसी भी सफलता के लिए कोई आसान रास्ता नहीं है। असफलताएं आयेंगी, लेकिन हारना नहीं। क्योकि यही असफलताएं सफलता में परिवर्तित होंगी।

उन्होंने कहा कि एक बात का हम सभी को ध्यान रखना चाहिए कि हम सभी मेहनत खूब कर रहे हैं, लेकिन मेहनत के बाद संगती ऐसे लोगों की हो जो आपको सिर्फ और सिर्फ यह कहकर हराने का काम करते हैं कि ये कार्य आपके बस की बात नहीं है। जबकि आज के इस युग में इतनी आधुनिक सुविधाएं मिलने के बावजूद आज के समय में सबकुछ पाना इतना आसान हो गया है कि पहले के लोग जो हैं आज भी अचंभित हैं कि काश यह उनके जमाने में होता। क्योंकि एक दिन को बनाने में पूरी रात गुजर जाती है।

मोटिवेशन सेशन कार्यक्रम में मथुरा के सियमबोसिस स्कूल, बीबीआर इंटरनेषनल, पुलिस माॅडर्न, सरस्वती विद्या मंदिर कोसी, दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल के करीब 450 से अधिक छात्र-छात्राओं ने आयोजित सेशन में प्रतिभाग कर आगे बढ़ने के लिए अपनी शंकाओं को दूर किया।
अंत में जीएलए के सीईओ नीरज अग्रवाल ने टीम प्रयास में नितिन गौड़, सिद्धार्थ पन्नू, मुकुल राजपूत, प्रिया निगम, काजल शर्मा, विनीत शर्मा, कमलेश राजपूत, स्नेहा चतुर्वेदी के सफल प्रयासों को सराहते हुए कहा कि ऐसे सेशन इंटर स्कूली छात्रों को आगे बढ़ने में आसान राह दिखाने का एक माध्यम है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments