Thursday, December 26, 2024
Homeशिक्षा जगतगांधी जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर श्री गिर्राज महाराज कॉलेज में...

गांधी जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर श्री गिर्राज महाराज कॉलेज में नशा मुक्ति अभियान पर हुआ वृहद कार्यक्रम का आयोजन

मथुरा जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान श्री गिर्राज महाराज महाविद्यालय में आज महात्मा गॉधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रस्तावित नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 02 अक्टूबर को महाविद्यालय में नशा मुक्ति पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पूरन प्रकाश जी विधायक बल्देव विधानसभा क्षेत्र, अध्यक्ष लोकलेखा समिति एवं श्री तरूण प्रकाश और प्रबन्धक श्री आदित्य शुक्ला जी उपस्थित थे। मंच का संचालन बी0एड0 की छात्रा मुस्कान राघव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ चंद पक्तियों के साथ किया गया-
”नशा जो करता है इसंान, उसका न होता कभी भी कल्याण, नशे की लत जो जारी है ये सबसे बड़ी बीमारी है मेले लगते है शमशानों में आज उसकी तो कल अपनी बारी है।“
कार्यक्रम का शुभारम्भ गणमान्य अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण करके किया गया। तत्पश्चात प्राध्यापक अनिल कौशिक, राजेश चाहर, प्रकाश चतुर्वेदी द्वारा अतिथियों को पटका पहना कर स्वागत किया गया। इसके बाद छात्र दीपक सिंह आजाद द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अपने विचार व्यक्त किये। संस्थान के प्रबन्धक श्री आदित्य शुक्ला जी द्वारा अतिथियों का परिचय कराते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री पूरन प्रकाश जी द्वारा छात्रों को नशे से दूर रहनेे के लिये प्रेरित किया गया और कहा कि केवल अपने लक्ष्य को जिसके लिये आप आज यहॉ एकत्रित हुए है को शपथ लेकर अपने आप-पास समाज में नशा को दूर भगाने का प्रढ़ लेने के लिये अभिप्ररित किया गया। साथ ही साथ मुख्य अतिथि द्वारा संस्थान के सभी छात्रों को शपथ भी दिलाई गयी और अभियान को सफल बनाने के लिये अभिप्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने समस्त शिक्षार्थियों एवं उपस्थ्ति समस्त प्राध्यापकगणों को स्वयं नशा मुक्त रहने एवं समाज तथा राष्ट्र को नशा मुक्त रखने की शपथ दिलायी। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथियों को शाल पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो राखी सक्सेना द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रो ममतेश दीक्षित बिन्दू सिंह, आरती शर्मा, सत्यम दुबे, धमेन्द्र सिंह रंजीत कुमार दिलीप पार्वती संजय, इला सैफ शिखा देवेन्द्र अरूण एवं ज्योतिपाल आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments