रंग जी मंदिर से रंगजी बगीचा तक बनेगी स्मार्ट रोड
छटीकरा से प्रेम मंदिर तक भी चल रहा है स्मार्ट रोड निर्माण का काम
कार्यदाई संस्था को समय से काम पूरा करने के दिए निर्देश
वृंदावन। नगर निगम मथुरा वृंदावन के वृंदावन जोन में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा के सम्बन्ध में नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा बैठक ली गई।
परियोजना अंर्तगत छटीकरा से लेकर वृंदावन तक 1300 मीटर स्मार्ट रोड, मल्टीलेवल पार्किंग, रंगजी से लेकर बड़े बगीचा तक स्मार्ट रोड का कार्य समय से पूर्ण कराने हेतु संबंधित अधिकारी और कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया गया।
इसके उपरांत रामलीला मैदान से महाविद्या कुंड का निरीक्षण किया गया। कुंड के निरीक्षण के दौरान कुंड पर सौंदर्यीकरण कराने हेतु सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया। साथ ही महाविद्या मन्दिर होते हुए श्री कृष्ण जन्म स्थान के गेट नंबर 3 तक सफाई व्यवस्था एवं पैच मरम्मत व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियो को समुचित सफाई व्यवस्था सुनिस्चित रखने हेतु निर्देशित किया।