Wednesday, November 27, 2024
Homeशिक्षा जगतसंस्कृति आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में नि:शुल्क नेत्र जांच शिवर

संस्कृति आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में नि:शुल्क नेत्र जांच शिवर

मथुरा। संस्कृति आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल एवं आरोग्य भारती ब्रज प्रांत द्वारा आयोजित किए जा रहे साप्ताहिक विशाल निशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर में आसपास के क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों की भीड़ उमड़ रही है। इस निशुल्क जांच शिविर में चिकित्सकों द्वारा आंखों की सुरक्षा के लिए निशुल्क चश्मे भी वितरित किए जा रहे हैं। 12 अक्टूबर से शुरू हुआ यह शिविर 17 अक्टूबर तक चलेगा।
संस्कृति विश्वविद्यालय की सीईओ डा. मीनाक्षी शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि संस्कृति आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल के द्वारा समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर समाजसेवा के क्षेत्र में एक बड़ा सहयोग दिया जा रहा है। इसी क्रम में मेडिकल कालेज के आप्टोमेट्री एवं आयुर्वेद विभाग एवं आरोग्य भारती ब्रज प्रांत द्वारा निशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाया गया है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. हरिमोहन ने बताया कि 12 अक्टूबर को पहले ही दिन 121 लोगों की आखों का परीक्षण और निशुल्क चश्मा वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन शिविर सुबह नौ बजे से शाम 4 बजे तक संचालित किया जा रहा है। इस दौरान आने वाले लोगों को आखों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सावधानियों और खानपान के प्रति भी जागरूक किया गया।
संस्कृति आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल के प्राचार्य डा. मोहनन की देखरेख में संचालित किए जा रहे शिविर में डा. हरिमोहन, आप्टोमैट्रिस्ट जगदीश कुमार, इंटर्न रीति रानी, रोशनी, प्रियंका वर्मा, कु.प्रियंका, नीरज यादव, कुलदीप निगम, मोहम्मद आमिर आदि चिकित्सा कार्य में सहभागिता कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments