Wednesday, November 27, 2024
Homeशिक्षा जगतराजीव इंटरनेशनल स्कूल के होनहार खिलाड़ियों का कमाल

राजीव इंटरनेशनल स्कूल के होनहार खिलाड़ियों का कमाल

रोलर स्केटिंग में प्रज्ञान तो प्रियांशा ने कराटे में दिखाया जलवा

मथुरा। शिक्षा खेलों में कतई बाधक नहीं बशर्ते समय का सही प्रबंधन किया जाए। ब्रज मण्डल के ख्यातिनाम राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी शानदार सफलताएं हासिल कर अपने जिले और प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं। हाल ही में यहां के छात्र प्रज्ञान अग्रवाल ने रोलर स्केटिंग तथा छात्रा प्रियांशा ने कराटे में शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई है।
प्रज्ञान अग्रवाल ने रोलर स्केटिंग में डबल गोल्ड मेडल जीतकर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। इसी तरह छात्रा प्रियांशा उपाध्याय ने कराटे में ब्रांज मेडल जीता है। प्रज्ञान अग्रवाल ने तीसरी मथुरा जिला रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में 500 एवं 300 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीतकर अपने शारीरिक संतुलन का नायाब उदाहरण पेश किया। यह प्रतियोगिता विगत 8 अक्टूबर को श्री गुरु कार्ष्णि इंटर कॉलेज रमणरेती चौरासी खंबा में आयोजित की गई थी। प्रज्ञान की यह जीत सफलता की शुरुआत है। इस होनहार से उसके माता-पिता और विद्यालय के स्पोर्ट्स टीचरों को स्टेट लेवल की स्केटिंग प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीतने की पूरी उम्मीद है।
नवम्बर माह में आयोजित होने वाली स्टेट लेवल स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रज्ञान अग्रवाल मथुरा जनपद का प्रतिनिधित्व करेगा। सफलता के इसी क्रम में राजीव इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा प्रियांशा उपाध्याय ने आठ अक्टूबर को ही मसूरी में आयोजित सेकेंड यूनाइटेड वॉरियर कप ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने विद्यालय और जनपद को गौरवान्वित किया है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने प्रज्ञान तथा प्रियांशा की इस शानदार सफलता पर खुशी जताते हुए उन्हें बधाई देते हुए भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि अब खेलों के मायने बदल गए हैं। छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी यदि कुछ समय दें तो इससे उनका तन और मन दोनों स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारा ध्येय प्रत्येक विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास करना है।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने दोनों होनहारों को बधाई देते हुए कहा कि आज के समय में खेलों का बहुत महत्व है। खेलों में बेहतर कर कोई भी छात्र और छात्रा अपना शानदार करियर बना सकता है। प्रज्ञान ने रोलर स्केटिंग जैसे खेल में दो गोल्ड मेडल जीतकर यह साबित किया है कि उसमें गजब की क्षमता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि वह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन कर मथुरा जनपद को गौरवान्वित करेगा।
विद्यालय की शैक्षिक संयोजक प्रिया मदान ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा की प्रतिभा को पहचान कर उसे प्रगति पथ पर अग्रसर करना ही राजीव इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य है। भविष्य में भी यहां के छात्र-छात्राएं इसी तरह सफलताएं हासिल कर अपने जिले और प्रदेश को गौरवान्वित करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments