सोमबार को छाता तहसील क्षेत्र के गाँव कामर में करीब 70 लाख रुपये की लागत से डेढ़ किमी० कोसी-कामर सड़क का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। एवं क्षेत्र पंचायत से करीब 15 लाख रुपये की लागत से कोसी-कामर सड़क से लेकर प्रहलाद के मकान तक इंटरलॉकिंग खरंजे का नारियल फोड़कर लोकार्पण किया।
इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों द्वारा किये गए स्वागत हेतु ग्रामवासियों का हार्दिक आभार । ग्रामवासियों ने कहा कि लगातार कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्र के विधायक के द्वारा लोगो को सुविधाएं प्रदान करने के लिए सड़कों को बनबाया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
छाता क्षेत्र में विकास कराना ही कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण की पहली प्राथमिकता- प्रतिनिधि नरदेव चौधरी
- Advertisment -