Thursday, January 16, 2025
Homeशिक्षा जगतसूरज से पहले उगें घोड़े से तेज दौडें : नीरज

सूरज से पहले उगें घोड़े से तेज दौडें : नीरज

-जीएलए द्वारा शहर के एक सदन में आयोजित ‘चुनौतियों से ऊपर उठें‘ मोटिवेशन कार्यक्रम में पहुंचे हजारों छात्र

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा की प्रयास टीम ने अपने अथक प्रयासों से एक हजार से अधिक छात्रों को एक सदन में एकत्रित कर मोटिवेशन सेशन का हिस्सा बनाया। इस दौरान जीएलए के सीईओ मोटिवेशनल स्पीकर नीरज अग्रवाल ने सभी छात्रों को सूरज से पहले उठकर घोड़े से तेज दौड़ने का भी संकल्प दिलाया।

मंगलवार को शहर के एक सदन में जीएलए प्रयास टीम ने ‘चुनौतियों से ऊपर उठें‘ विषय पर एक मोटिवेशन सेशन आयोजित किया। सेशन में करीब एक दर्जन से अधिक स्कूल क्विन विक्टोरिया गर्ल्स कॉलेज, सेंट जोसेफ गर्ल्स कॉलेज, लाइफ लाइन पब्लिक स्कूल, राजेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, आरएस पब्लिक स्कूल, बलूनी पब्लिक स्कूल, विजय महारानी कॉलेज, राधाबल्लभ पब्लिक स्कूल, जीएल पब्लिक स्कूल, चौधरी बीरी सिंह कॉलेज आदि स्कूल के करीब एक हजार से अधिक छात्र सेशन का हिस्सा रहे।

इस दौरान मोटिवेशनल स्पीकर जीएलए के सीईओ नीरज अग्रवाल ने कहा कि जिंदगी एक क्रिकेट ग्राउंड की तरह है, जहां हमेशां आपको बैंटिंग करनी है, चाहे विकेट कीपर हो या न हो। इसलिए फोकस सिर्फ अपने लक्ष्य को भेदने पर होना चाहिए। अगर फोकस विकेट कीपर की तरफ होगा तो लक्ष्य भटकने में भी देर नहीं लगती। छात्र जीवन में परसेंटेज से अलग हटकर क्वालिटी के भी अपने अलग मायने हैं। परसेंटेज सिर्फ एक कक्षा से हटाकर दूसरी कक्षा की तरफ ले जा सकती है, लेकिन अगर क्वालिटी यानि बेहतर परफार्मेंस अगर आपके अंदर है, तो प्रत्येक ड्रीम जॉब आपके कदम चूमेगी। इसके अलावा और कई बेहतर विकल्प मिलेंगे जो, छात्र जीवन को ऊंचाईयों की ओर ले जायेंगे।
उन्होंने कहा कि आजकल अक्सर देखा जाता है कि युवा अपने कमरे में उगते हुए सूरज और दौड़ते हुए घोडे़ की छवि लगा ले लेते हैं। इस छवि लगाने से ये तो साबित नहीं होता कि आप सूरज से पहले उगते हो और घोड़े से तेज दौड़ते हो।

उन्होंने कहा कि आज का समय एक दूसरे से मुकाबले यानि कॉम्पटीशन का है। इसलिए जरूरत है सूरज से पहले उगो और घोड़े से तेज दौड़ो। इसके अलावा मोटिवेशनल स्पीकर कई शेरों-शायरी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को मोटीवेट किया। अंत में नीरज अग्रवाल ने कहा कि अगर आज का युवा अपना 25 प्रतिशत भी पूर्ण लगन से किसी कार्य को देता समझना आगे के जो प्रतिशत होंगे उन्हें पाने में भी और आसानी होगी। इसलिए दूसरे के रिकॉर्ड को देखने से अच्छा है कि रिकॉर्ड नए बनाये जायें।

सीईओ ने टीम प्रयास के वाइस प्रेसीडेंट साइबल चटर्जी और उनकी टीम को बेहतर कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि प्रयास टीम के माध्यम से ही इंटर स्कूली छात्रों को आगे के स्कोप के बारे में अत्यधिक जानकारी हासिल होती है। कार्यक्रम का संचालन स्निगधा मेहरा ने किया। मोटिवेशनल स्पीकर के बारे में जानकारी डॉ. अमित अग्रवाल ने दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments