Wednesday, January 15, 2025
Homeन्यूज़मथुरा। गैर जनपद स्थानांतरण होने के कारण एसएसपी ने थाना फरह, सदर...

मथुरा। गैर जनपद स्थानांतरण होने के कारण एसएसपी ने थाना फरह, सदर बाजार, वृंदावन, छाता, जमुनापार में नए प्रभारी निरीक्षकों की तैनाती की

पुलिस लाइन में तैनात कमलेश सिंह को थाना प्रभारी फरह बनाया गया है। पी आर ओ छोटेलाल को थाना सदर बाजार प्रभारी पुलिस लाइन में तैनात आनंद शाही को प्रभारी निरीक्षक वृंदावन कोतवाली, पुलिस लाइन से त्रिलोकी सिंह को छाता कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जबकि यहां तैनात संजीव कुमार दुबे को प्रभारी निरीक्षक थाना जमुनापार बनाया गया है। इनके अलावा थाना सदर बाजार में तैनात अतिरिक्त निरीक्षक धनेंद्र शर्मा को थाना बरसाना में अतिरिक्त निरीक्षक पुलिस लाइन से आजाद पाल सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक थाना कोतवाली पुलिस लाइन से जगदंबा सिंह को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा पुलिस लाइन से पहलवान सिंह को प्रभारी up 112 पुलिस लाइन से अखिलेश दीक्षित को प्रभारी सोशल मीडिया सेल पुलिस लाइन से विदेश कुमार को प्रभारी रिट सेल पुलिस लाइन से संजीव कुमार दुबे को अतिरिक्त निरीक्षक थाना सदर बाजार पुलिस लाइन से उमेश चंद्र को प्रभारी मॉनिटरिंग मीडिया सेल पुलिस लाइन से राकेश सिंह को प्रभारी अपराध प्रकोष्ठ के अलावा अतिरिक्त निरीक्षक थाना बरसाना अवधेश सिंह को पी आर ओ एस एसपी बनाया गया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments