Wednesday, October 30, 2024
Homeशिक्षा जगतजीएलए के छात्रों ने आईआईटी जोधपुर में झटके 6 मेडल

जीएलए के छात्रों ने आईआईटी जोधपुर में झटके 6 मेडल

-कबड्डी और वालीबाल मे आईआईटी जोधपुर में जीएलए बना चैंपियन

-जीएलए के छात्रों ने आईआईटी जोधपुर में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्पोर्टस फेस्ट में किया बेहतर प्रदर्शन

मथुरा : आईआईटी जोधपुर में राष्ट्रीय स्तर का स्पोर्टस फेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के छात्र खिलाड़ियों ने पदकों की बौछार कर दी। वॉलीबॉल में स्वर्ण, कबड्डी में स्वर्ण, बास्केटबॉल में सिल्वर, फुटबॉल में कांस्य एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 1500 मीटर में एवं 4 गुणा 400 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त किया।

कोच भूपेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि बीते दिन आईआईटी जोधपुर में राष्ट्रीय स्तर पर स्पोर्टस फेस्ट का आयोजन किया गया। फेस्ट में कई प्रदेशों के छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जीएलए विश्वविद्यालय की तरफ से करीब 69 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए अपना दमखम दिखाया।

जीएलए से कबड्डी खिलाड़ी विपिन कुमार, दीपक, दुर्गेश, नरेश सिंह, माधव शर्मा, अंकुश यादव, सौरभ सिंह, आलोक कुमार, हिमांशु प्रताप सिंह, पवन सिंह, योगेंद्र कुमार और गौतम की टीम ने सलोनी विद्यालय, आइआइटी जोधपुर, आइआइटी जबलपुर, जेएसी पाली आदि छात्र खिलाड़ियों की टीमों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। फाइनल में जीएलए ने सलोनी विद्यालय की टीम को 56-21 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।

वॉलीबॉल कोच श्याम नारायण राय के अनुसार जीएलए खिलाड़ी विशाल कौशिक, प्रियांशु यादव, यशराज सिंह, मयंक पटेल, मोंटी शर्मा, आदित्य पांडे, आयुष्मान वर्मा, लावण्या शर्मा, भास्कर कुशवाहा, संचित मित्तल की टीम ने आईआईटी जोधपुर, आईआईटी जबलपुर, वाईएमसीए, चितकारा यूनिवर्सिटी आदि की टीमों को हराकर विजेता बनी और स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। बास्केटबॉल कोच आशीष कुमार राय के अनुसार खिलाड़ी ऋतिक कौशिक, उत्कर्ष कंवर, विकल्प पचौरी, विष्णु सोलंकी, दीपेंद्र माहेश्वरी, आलोक राय, राहुल कश्यप, आर्यंस भाटी, शिवांश त्रिपाठी की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया।

फुटबॉल कोच ब्रिज बिहारी सिंह के अनुसार खिलाड़ी प्रियांशु सिंह, राहुल रुद्रा, आदित्य राजपूत, हर्ष कुमार, आकाश पटेल, यश रावत, राज गुप्ता, आर्य सिंह, डार्विन मैथ्यूज, आर्यन मलिक, मृगांग गोई, सार्थक शर्मा, ओंकार सिंह, विकास परवानी की टीम ने अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अनिल कुमार ने 1500 मीटर दौड़ में कांस्य, चार गुणा 400 मीटर की रेस में पारस करब, गौतम, रिशांक शर्मा, भूपेश की टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

विश्वविद्यालय पहुंचने पर सभी विजयी छात्र खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता एवं कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभ आशीर्वाद प्रदान किया। कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र निरंतर खेलों में बेहतर खेलने के लिए वचनबद्ध हैं। डीन स्टूडेंट वेलफेयर हिमांशु शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय से निरंतर छात्र एवं छात्राएं विभिन्न स्थानों पर खेलने के दौरान अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं, जो कि विश्वविद्यालय के लिए बड़े गौरव की बात है।

इस मौके पर जीएलए खेल विभाग के के कोच जेपी सिंह, अमित कुमार शर्मा, बृज बिहारी सिंह, भूपेंद्र कुमार मिश्रा, राहुल उपाध्याय, श्याम नारायण राय, आशीष कुमार राय, आकाश कुमार, हरिओम शुक्ला, रितु जाट, सोनिका आदि का आशीर्वाद छात्रों को प्राप्त हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments