बदमाश घटना स्थल पर चावल से लदी ट्रॉली को छोड़ गए
रिपोर्ट राघव शर्मा
बरसाना: सहार क्षेत्र से चावल लेकर होडल बेचने जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को बाइक सवार बदमाशों ने लूटा। बदमाश चावल से लदी ट्रॉली को छोड़कर ट्रैक्टर को ले गए। घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
सोमवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे बरसाना क्षेत्र के नगला सेट्टी से सतवीर अपने भाई खड़क सिंह के साथ चावल बेचने होडल जा रहा था। तभी शिवाल व बझेड़ा के बीच बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर ट्रैक्टर को रोक लिया। ड्राइवर सतवीर व उसके भाई से मारपीट कर ट्रैक्टर को ले गए। बदमाश चावल से लदी ट्रॉली को मौके पर ही छोड़ गए। घटना के बाद पीड़ित ने बरसाना पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर सतवीर की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस टीम अज्ञात लुटेरों के तलाश में जुटी हुई है।