Sunday, September 8, 2024
Homeन्यूज़धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा अवसर पर मथुरा शहर की यातायात व्यवस्था ।...

धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा अवसर पर मथुरा शहर की यातायात व्यवस्था । वर्ष- 2023

जनपद मथुरा एक धार्मिक स्थान है यहा प्रायः समय समय पर धार्मिक पर्व के समय में बाहरी जनपदों से श्रद्धालु गण दर्शन करने हेतु अलग अगल स्थानों से आते है । यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु यातायात व्यवस्था में कुछ स्थानों पर परिवर्तन किया गया है । जिसको समस्त जन मानस को प्रेस विज्ञप्ति देकर सूचित किया जायेगा ।

प्रतिबन्धित मार्ग, डायवर्जन एवं पार्किंग व्यवस्था

होलीगेट की यातायात व्यवस्था – जैसा कि विदित है कि धनतेरस, दीपावली एवं गोवर्धन पूजा के पावन पर्व पर यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी ।

1- क्वालिटी तिराहा/ विकास बाजार की तरफ से कोई भी ऑटो, ई-रिक्शा व चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें इनकी पार्किंग की व्यवस्था सेठ बी.एन पोद्धार स्कूल में रहेगी ।
2- आर्य समाज फाटक की तरफ से होलीगेट को जाने वाले समस्त ऑटो, ई-रिक्शा व चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे इन वाहनों की पार्किंग हेतु आर्य समाज फाटक बृज बिहार पार्किंग में पार्क किये जायेंगे ।
3- भरतपुर गेट से होलीगेट की तरफ कोई भी ऑटो ई-रिक्शा व चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे इन वाहनों को स्टेट बैंक होते हुए टैंक चौराहे से होकर बी.एन.बौद्दार स्कूल के परिसर में पार्क कराया जायेगा ।
4- भैंस बहोरा से कोतवाली के पीछे से होलीगेट जाने वाले सभी प्रकार के ऑटो, ई- रिक्शा व चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे ये वाहन डेम्पियर नगर होते हुए पुराने बस अड्डे से सीधे बी.एन. पौद्दार स्कूल परिसर में पार्क किये जायेगें।
5- चौक बाजार से होलीगेट की तरफ कोई भी ऑटो ,ई-रिक्शा व चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे ।
6- मिलन तिराहे की तरफ से होलीगेट की ओर किसी भी प्रकार का ऑटो ,ई-रिक्शा व चार पहिया वाहन नहीं आ सकेंगे ।

नोटः- डींग गेट की तरफ से भरतपुरगेट/ होलीगेट की ओर आने वाले वाहन स्टेट बैंक की तरफ से डायवर्ट किये जायेंगे ये वाहन मल्टीलेवल पार्किंग एवं सेठ बीं.एन. पौद्दार स्कूल में बनी पार्किंग में पार्क होंगे । इसी प्रकार स्टेट बैंक की ओर से भैंस बहोरा होकर भरतपुर गेट व होली गेट आने वाले वाहनों को डींगगेट की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।

भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित/ डायवर्जन मार्गः-
1- मसानी चौराहे से डीगगेट की ओर किसी भी प्रकार का भारी वाहन नहीं आ सकेगे तथा गोकुल रेस्टोरेन्ट से सभी प्रकार के भारी / कॉमर्शियल वाहन मसानी चौराहा तक आ सकेगे , मसानी चौराहा से कस्वा वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के भारी / कॉमर्शियल वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
2- गोवर्धन चौराहे से कृष्णानगर एवं मथुरा शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे , ये वाहन टाउनशित तिराहे से अपने अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
3- मण्डी चौराहे से कोई भी भारी वाहन कृष्णानगर बिजलीघर की ओर नहीं आयेगा ये वाहन टाउनशित तिराहे से अपने गन्तव्य की ओर जायेगे ।
4- हाइवे कट से कोई भी भारी वाहन धौली प्याऊ की ओर नहीं आयेगा ये वाहन टाउनशित तिराहे से अपने गन्तव्य की ओर जायेगे ।
5- रोडवेज की बडी बसें गोवर्धन चौराहे से भूतेश्वर की ओर तथा नये बस अड्डे से भूतेश्वर की ओर नहीं आयेंगी , ये बसे मालगोदाम रोड से गन्तब्य तक जायेंगी ।
6- हाईवे कट से रोडवेज की बडी बसे जो धौली प्याऊ की ओर आती है , पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगी , ये बसे मालगोदाम होकर अपने गन्तब्य तक जायेंगी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments