Tuesday, September 17, 2024
Homeन्यूज़धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं यम द्वितीय/ भैय्या द्वूज के अवसर पर...

धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं यम द्वितीय/ भैय्या द्वूज के अवसर पर कस्वा वृन्दावन की यातायात व्यवस्था वर्ष- 2023

वृन्दावन की यातायात व्यवस्था – दीपावली व अन्य त्यौहारों के समय में वृन्दावन की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी

  1. सौ सैया अस्पताल- मथुरा की तरफ से जाने वाले ऑटो चार पहिया वाहन कस्वा वृन्दावन की तरफ पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगे उन वाहनों को सौ- सैय्या पर स्थित दारुख पार्किंग, मण्डी पार्किंग में पार्क किये जायेंगे ।
  2. पानीगांव / एक्सप्रेस वे व मांट की तरफ से आने वाले भारी / कॉमर्शियल एवं ऑटो ,चार पहिया वाहन कस्वा वृन्दावन की तरफ पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगे उन वाहनों को वैरियर लगाकर मण्डी व दारुख पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे ।
  3. नन्दनवन कट तिराह से ऑटो व चार पहिया वाहन वृन्दावन की तरफ पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगे ।
  4. छटीकरा एन.एच. -19 की ओर से आने वाले हल्के वाहन मल्टीलेविल पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे एवं बडी बसें वैष्णो माता मंदिर के सामने बनी पार्किंग में पार्क करायी जायेंगी, ये वाहन वृन्दावन की ओर नहीं जायेंगे ।
  5. मल्टीलेविल पार्किंग से सभी प्रकार के ई-रिक्शा नन्दनवन कट व सुनरख तिराहा तक आ सकेंगे इसके आगे प्रतिबन्धित रहेंगे ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments