Saturday, April 5, 2025
Homeन्यूज़मथुरा शहर क्षेत्र की यम द्वितीया/ भैय्या द्वूज के अवसर पर यातायात...

मथुरा शहर क्षेत्र की यम द्वितीया/ भैय्या द्वूज के अवसर पर यातायात व्यवस्था जनपद मथुरा वर्ष-2023

प्रतिबन्धित मार्ग/ डायवर्जित मार्गः-
1- लक्ष्मीनगर से मथुरा शहर की ओर सभी भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे । ये वाहन गोकुल बैराज मोड से अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
2- मसानी चौराहे से डींगगेट की ओर किसी भी प्रकार का भारी वाहन नहीं आ सकेगा, ये वाहन सौ-सैय्या तिराहे व गोकुल रेस्टोरेन्ट की तरफ से अपने अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
3- गोवर्धन चौराहे से कृष्णानगर एवं मथुरा शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे , ये वाहन टाउनशित तिराहे से अपने अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
4- मण्डी चौराहे से कोई भी भारी वाहन कृष्णानगर बिजलीघर की ओर नहीं आयेगा ये वाहन टाउनशित तिराहे से अपने गन्तव्य की ओर जायेगे ।
5- हाइवे कट एवं पुराना आरटीओ कट से कोई भी भारी वाहन धौली प्याऊ की ओर नहीं आयेगा ये वाहन टाउनशित तिराहे से अपने गन्तव्य की ओर जायेगे ।
6- रोडवेज की बडी बसें गोवर्धन चौराहे से भूतेश्वर की ओर तथा नये बस अड्डे से भूतेश्वर की ओर नहीं आयेंगी , ये बसे मालगोदाम रोड से अपने गन्तब्य तक जायेंगी ।
7- हाईवे कट से रोडवेज की बडी बसे जो धौली प्याऊ की ओर आती है , पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगी , ये बसे मालगोदाम होकर अपने गन्तब्य तक जायेंगी ।
8- गोकुल बैराज मोड से सभी प्रकार के भारी वाहन उक्त अवसर पर शहर की ओर प्रतिबन्धित रहेंगे ।

यम द्वितीया / भैय्या द्वूज के अवसर पर पार्किंग व्यवस्स्थाः-
1- जीआई.सी. कालेज सदर बाजार
2- सेठ बी.एन. पौद्दार स्कूल परिसर ।
3- रामलीला ग्राउण्ड सदर बाजार ।

बैकल्पित पार्किंग व्यवस्थाः-
1- रेलवे ग्राउण्ड धौली प्याऊ ।
2- रामलीला ग्राउण्ड गोविन्दनगर ।

बैरियर व्यवस्थाः-
1- जी.आई.सी. कालेज गेट बैरियर ।
2- कृष्णापुरी तिराहा बैरियर ।
3- सेठ बी.एन. पौद्दार कालेज गेट बैरियर ।
4- क्वालिटी तिराह बैरियर ।
5- विकास बाजार बैरियर।
6-भरतपुर गेट बैरियर ।
7-आर्य समाज फाटक बैरियर ।
8-चौक बाजार बैरियर ।
9-मिलन तिराहा बैरियर ।
10-मसानी चौराहा बैरियर ।
11- गौकरन तिराहा बैरियर ।
12-भैंस बहोरा बैरियर ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments