धार्मिक नगरी बरसाना में खुलेआम बिक रहा था गांजा
रिपोर्ट – राघव शर्मा
बरसाना: तीर्थ स्थल बरसाना में आए दिन स्मैक गांजा के अवैध बिक्री को देखते हुए। बरसाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने गांजा तस्करों के कब्जे से तीन किलो गांजा बरामद किया।
धार्मिक नगरी बरसाना में कई दिनों से स्मैक गांजा का अवैध कारोबार फल फूल रहा था। जिसकी चपेट में बरसाना क्षेत्र के दर्जनों युवा आ रहे थे। इस दौरान बाग मौहल्ला, सुदामा चौक, प्रिया कुंड, मैन बाजार में खुलेआम स्मैक गांजा बिकता था। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कस्बा इंचार्ज रोहित तेवतिया ने गोवर्धन बरसाना रोड से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में गांजा तस्करों ने अपने नाम हुकम सिंह निवासी चैना का थोक, बनवारी निवासी बाग मौहल्ला, मुकेश निवासी लोधौली बताया। पुलिस ने तीनों गांजा तस्करों के कब्जे से तीन किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद किया। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि तीनों गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बरसाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई भी नशा का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा।