-बलदेव ब्लॉक के ग्राम अमीरपुर वासियों ने तहसील में शराब ठेका बंद कराने को दिया धरना
बलदेव : बलदेव ब्लॉक के ग्राम अमीरपुर वासियों ने गुरूवार को गांव में स्थिति अवैध ठेके को बंद कराने के लिए तहसील महावन पर पहुंचकर आबकारी निरीक्षक के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। एसडीएम को लिखित ज्ञापन ठेके को बंद कराने की मांग की।
धरना प्रदर्शन के दौरान ग्राम अमीरपुर वासियों का कहना है कि अमीरपुर स्थित शराब का ठेका अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा है। इस ठेके यहां होने के कारण लोग आये दिन शराब का सेवन नंगा नाच कर रहे हैं। इस दौरान नशे में धुत एक व्यक्ति की वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें सड़क किनारे एक व्यक्ति खुलेआम दिनदहाडे़ बदन पर कोई कपड़ा न पहनकर झूम रहा है।
ग्राम वासियों का कहना है कि शराब ठेका संचालक ने अवैध तरीके से अमीरपुर में इस ठेके का संचालन कर रखा है। जबकि यह ठेका बलदेव-राया मार्ग छौली पर दर्शित है। यही कारण है कि लोग आये दिन नशे में धुत होकर सड़क किनारे में गाली-गलौज कर नंगा नाच करते हैं। जब यहां महिलाएं गुजरती हैं तो वह भारी शर्मिंदगी महसूस करती हैं। इस वजह से सड़क से महिलाओं का निकलना दूभर हो रहा है।
ग्राम वासियों ने एसडीएम महावन से अवैध शराब ठेका को बंद कर संबंधित संचालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।