Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़दिनांक 23.11.2023 को मा0 प्रधान मन्त्री जी भारत सरकार, मा0 मुख्य मन्त्री...

दिनांक 23.11.2023 को मा0 प्रधान मन्त्री जी भारत सरकार, मा0 मुख्य मन्त्री जी उ0प्र0 सरकार एवं मा0 राज्यपाल महोदया उ0प्र0 के मथुरा आगमन पर जनपद मथुरा की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से संचालित होगी

प्रेस नोट

   दिनांक 23.11.2023 को मा0 प्रधान मन्त्री जी भारत सरकार, मा0 मुख्य मन्त्री जी उ0प्र0 सरकार एवं मा0 राज्यपाल महोदया उ0प्र0 के मथुरा आगमन पर जनपद मथुरा की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से संचालित होगी

डायवर्जन प्लान

  1. गौशाला तिराहा (महावन) एवं बिचपुरी तिराहा (राया ) से लक्ष्मीनगर चौराहा की ओर सभी प्रकार के भारी / कॉमर्शियल वाहन उक्त दिनांक को प्रतिबन्धित रहेगे ।
  2. लक्ष्मीनगर चौराहे से सभी प्रकार के भारी /कॉमर्शियल वाहन /रोडवेज बस टैंक चौराहे की ओर प्रतिबन्धित रहेगे । ये वाहन गोकुल वैराज/टाउनशिप होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगे ।
  3. सदर रामलीला ग्राउण्ड से एनसीसी तिराहा, टैंक चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन उक्त दिनांक को पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
  4. थाना हाइवे कट से धौली प्याऊ की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन/कॉमर्शियल / ई-रिक्शा / टैम्पो प्रतिबन्धित रहेगे। ये वाहन एनएच-19 होकर अपने गन्तव्य को जायेगे तथा वीवीआईपी कार्यक्रम के समय सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे।
  5. पुराना आरटीओ कट से मोतीकुंज की ओर समस्त समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे |
  6. गोवर्धन चौराहा/मन्डी चौराहा से सभी प्रकार के भारी वाहन/कॉमर्शियल वाहन तथा रोडवेज बस प्रतिबन्धित रहेगी । रोडवेज बस मालगोदाम तक ही आयेगी तथा मालगोदाम से ही वापस अपने गन्तव्य को जायेगी। आवश्यकतानुसार चार पहिया वाहनो को भी नये बस अड्डे की ओर प्रतिबन्धित किया जायेगा। मालगोदाम की ओर से नये बस अड्डे की ओर ई-रिक्शा / टैम्पो पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
  7. कृष्णा नगर बिजलीघर तिराहा/ फायर सर्विस तिराहा से भूतेश्वर तिराहा की ओर उक्त दिनांक को सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे।
  8. पानीगांव चौराहा से सौ-सैया की तरफ एवं सौ–सैया तिराहा से मसानी चौराहा की तरफ समस्त प्रकार के भारी / कॉमर्शियल वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
  9. गोकुल रेस्टोरेन्ट से मसानी की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी/कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे तथा मसानी चौराहा से डींग गेट की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे। यह वाहन एनएच-19 होकर अपने गन्तव्य को जायेगे।
  10. गोकरन तिराहा से चौक बाजार की ओर चार पहिया वाहन एवं चौक बाजार से मिलन तिराहा की ओर उक्त दिनांक को सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे।
  11. चौक बाजार से मिलन तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे।
  12. भैस बहोरा से अमरनाथ कट की ओर समस्त प्रकार के वाहन उक्त दिनांक को पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे।
  13. स्टेट बैक चौराहा से बृजरज उत्सव हनुमान तिराहा धौली प्याऊ की ओर सभी प्रकार के वाहन उक्त दिनांक को पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे।
  14. एफसीआई तिराहा महौली रोड से बस अड्डा की ओर समस्त प्रकार के वाहन उक्त दिनांक को प्रतिबन्धित रहेगे। उक्त दिनांक को सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
  15. जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से हनुमान तिराहा धौली प्याऊ की ओर उक्त दिनांक को सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
  16. गोकुल वैराज मोड तिराहा से पुलिस लाइन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन/कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे तथा कैनरा बैक कच्ची सड़क से तहसील तिराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे । यह वाहन टाउनशिप एनएच-19 / लक्ष्मीनगर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगे
  17. डाक खाना तिराहा से पुलिस लाइन की तरफ एवं राजीव तिराहा से तहसील तिराहा की तरफ समस्त प्रकार के वाहन उक्त दिनांक को पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे।

नोटः- वीवीआईपी रूट गोकुल वैराज तिराहा से टैक चौराहा से मछली फाटक से धौली प्याऊ तक एवं टैक चौराहा से स्टेट बैक चौराहा से नया बस स्टेण्ड से भूतेश्वर तिराहा से के0जे0एस0 फाटक से मसानी चौराहा तक समस्त प्रकार के टैम्पो / ई-रिक्शा पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।

पार्किग स्थल

बृजतीर्थ विकास परिषद मथुरा उ0प्र0 कार्यक्रम से सम्बन्धित वाहन निम्न पार्किंग मे पार्क कराये जायेगे

  1. सदर रामलीला ग्राउण्ड पार्किंग (बडे वाहन)
  2. जीआईसी ग्राउण्ड पार्किंग (बडी बस)
  3. बी0एन0 पोद्दार पार्किंग (हल्के व भारी वाहन)
  4. थाना हाइवे के सामने इन्द्रप्रस्थ कालौनी के बरावर में पेट्रोल पम्प के सामने खाली भूमि पार्किंग (बडे व छोटे वाहन )
  5. माल गोदाम रोड पर पार्किंग (बडे वाहन व बस)
  6. केन्ट स्टेशन गेट पार्किंग ( छोटे वाहन)
  7. 10, 11 बीएन एनसीसी मैदान पार्किंग (छोटे वाहन )
  8. धौली प्याऊ रेलवे स्टेशन गेट न0- 03 (छोटे वाहन)
  9. मल्टीलेवल पार्किंग विकास बाजार (छोटे वाहन)
  10. कलैक्ट्रेट परिसर पार्किंग (छोटे वाहन)

नोटः- वीवीआईपी के मूवमेन्ट के समय वीआईपी मार्ग पर सभी प्रकार के छोटे/बडे वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे, ये वाहन वीवीआईपी कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त अपने अपने गन्तव्य को जा सकेगे एम्बूलेन्स तथा फायर सर्बिस जैसे आपात कालीन वाहनो को सभी प्रतिबन्धो से मुक्त रखा जायेगा आमजनमानस से अनुरोध है कि उक्त डायवर्जन प्लान के अनुरूप मार्गो का उपयोग कम करे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments