बुधवार को छाता तहसील क्षेत्र एवं कोसीकला के गाँव कामर में ग्रामीणों की मांग पर जिला पंचायत सदस्य निधि से बनने वाली करीब 25 लाख रुपये की लागत से एक किमी० सड़क का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।। इस मौके पर मौजूद ग्रामवासियों ने माला एवं स्वाफ़ा पहनाकर स्वागत करते हुए आशीर्वाद दिया। कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि ने बताया कि यह सड़क काफी दिनों से खराब थी। जिसकी वजह से गांव के किसानो महिलाओं एवम स्कूली बच्चो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन इस सड़क बनने के बाद गांव के लोगो की समस्या समाप्त होगी। इस मौके पर गांव के प्रधान सहित गाँव के मौजूदा लोग मौजूद रहे जिन्होंने सड़क निर्माण कार्य के उद्घाटन की भूरी भूरी प्रशंसा की।
- Advertisment -