देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हर घर गंगाजल अभियान के अंतर्गत बुधवार को हर घर तक गंगाजल पहुंचाने के लक्ष्य की दिशा में तहसील छाता के गाँव महराना में स्वच्छ गंगाजल आपूर्ति अभियान का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस मौके पर गाँव के प्रधान सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। जिन्होंने मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी का माला दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के हर घर गंगाजल के सपने को साकार करने के लिए देश और प्रदेश के सभी लोग लगे हुए है। ताकि सभी गाँव गाँव तक हर घर तक स्वच्छ गंगाजल पहुँचाया जा सके।
- Advertisment -