- आपात कालीन घंटी बजाकर किया था माहौल खराब
बरसाना: लाडली जी मंदिर पर बुधवार की रात्रि आपात कालीन घंटी बजाकर माहौल खराब करने के आरोप में मंदिर सेवायत सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज। स्थानीय लोगों की तहरीर पर पुलिस ने सेवायत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
राधारानी मंदिर पर सेवा पूजा को लेकर दो भाईयों में झगड़ा चल रहा था। सेवायत स्व. नत्थो गोस्वामी की 13 दिन की सेवा पूजा को लेकर उसके दो पुत्र देवकी नंदन गोस्वामी व ईश्वर चंद गोस्वामी के मध्य विवाद चल रहा था। इस दौरान नत्थों गोस्वामी का छोटा पुत्र ईश्वर चंद अपने बड़े भाई को उसके हिस्से की सेवा पूजा देना नहीं चाह रहा था। बुधवार की रात्रि करीब नौ बजे बरसाना पुलिस ईश्वर चंद से सेवा पूजा के विवाद को लेकर उसे समझाने मंदिर पहुंची। जहां ईश्वर चंद गोस्वामी ने मंदिर की आपात कालीन घंटी बजाकर माहौल खराब कर दिया। मंदिर पर रात्रि में आपात कालीन घंटी बजने पर स्थानीय लोग भी काफी संख्या में मंदिर पहुंच गए। स्थानीय निवासी हरिओम छोंकर ने मंदिर सहित कस्बे का माहौल खराब करने के आरोप में सेवायत ईश्वर चंद गोस्वामी, हरी बाबू निवासी बंगाली घाट मथुरा सहित छह अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की तहरीर पर सेवायत व उसके जीजा सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि राधारानी मंदिर पर रात्रि में आपात कालीन घंटी किसी खतरे के दौरान बजाई जाती है, लेकिन मंदिर सेवायत ने माहौल खराब करने के लिए घंटी बजाई। मंदिर सेवायत सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।