- युवक के गर्दन पर थे चोट के निशान
रिपोर्ट राघव शर्मा
बरसाना रोड पर स्थित एक कालोनी में गया युवक बेहोशी की हालत में मिला। वहीं युवक के गर्दन पर चोट के निशान थे। बेहोशी के हालात युवक को उसके स्वजन सरकारी अस्पताल ले गए। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई।
गुरुवार को जाव निवासी नारायन अपने साथी सतीश व प्रमोद को लेकर ऊंचागांव आ रहा था। नारायन सतीश के बहन का उपचार करने के लिए घर से निकला था। तभी छाता बरसाना रोड पर स्थित श्रीनगर मोड़ पर बनी अध्रनिर्मित कालोनी के समीप नारायन ने अपनी बाइक रोकी। जिसके बाद नारायन सतीश को बरसाना में स्थित राणा की प्याऊ पर खड़ा कर आया। वहीं प्रमोद को आजनौख पर खड़ा कर दिया। जिसके बाद नारायन तंत्र सिद्धि के लिए कालोनी के भीतर चला गया। जब एक घंटे से अधिक समय होने पर नारायन का कोई फोन नहीं आया तो सतीश व प्रमोद कालोनी के अंदर चले गए। जहां नारायन बेहोश पड़ा तथा उसके मुंह में कपड़ा घुसा हुआ था। वहीं नारायन के गर्दन पर चाकू का निशान था। सतीश ने घटना की सूचना नारायन के भाई प्रेमचंद को दी। जिसके बाद प्रेमचंद अपने भाई को उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया। पुलिस को घटना की सूचना दी। देर शाम तक घायल नारायन को होश नहीं आया। नारायन के भाई प्रेमचंद ने बताया कि उसका भाई तंत्र सिद्धि करता था। उसका भाई ऊंचागांव में सतीश की बहन का उपचार करने आया था। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला तंत्र सिद्धि से जुड़ा लग रहा है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।