मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना जी द्वारा दिनांक 08-12-2023 को सांयः 04 बजे उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मुडेसी वि०ख०मथुरा का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में उच्चीकृत नवीन के०जी०बी०वी० में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा निर्मित नवीन विज्ञान कक्ष (साईन्स लैब) को देखा गया, जिसका निर्माण संतोषजनक पाया गया तथा मौके पर निर्माण कर्ता संस्था के प्रतिनिधि को और ज्यादा अच्छा करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सुझाव दिये गये तथा परिसर में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मुडैसी (मथुरा) की छात्राओं से मुख्य विकास अधिकारी एवं अधोहस्ताक्षरी द्वारा जब इस विज्ञान लैब के बारे में पूछा गया तो छात्राओं ने संतोषजनक जबाव दिया तथा सभी छात्राएं एवं शिक्षिकाएं इस विज्ञान लैब के निर्माण होने के खुश होती हुई पाई गयी मुख्य विकास अधिकारी महोदय, द्वारा अवगत कराया गया कि यह लैव जनपद में आधुनिक उपकरणों से सुसजित है, जनपद के के०जी०बी०वी० में ऐसी पहली आधुनिक उपकरणों से सुसजित प्रयोगशाला है इसमे जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, एस्ट्रोनॉमी एनाटामी, भौतिक विज्ञान, एरोनाटिक्स आदि की संयुक्त रूप से आधुनिक उपरकरणों से युक्त प्रयोगशाला है. ऐसी आधुनिक प्रयोगशाला पायलेट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत अन्य के०जी०बी०वी० में भी निर्मित होगी। निरीक्षण के समय सुनील दत्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहे।
उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मुड़ेसी वि०ख० मथुरा का निरीक्षण
RELATED ARTICLES
- Advertisment -