प्रदेश सरकार के आदेश पर महिलाओं एवं छात्राओं को जागरूक करने के लिए चलाये जा रहे मिशन जाग्रति के तहत नगर के चार बार्डों में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसका नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक अरून कुमार, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, महिला उपनिरीक्षक सरिता, महिला कान्सटेवल श्रृद्धा ने करते हुए महिलाओं एवं स्कूली छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि अपने साथ धटित होन वाली किसी भी प्रकार की यौन हिंसा, पारिवारिक हिंसा को छिपाये नहीं। या तो अपने परिजनों को या थाना पुलिस या सरकार द्वारा संचालित महिला हैल्पलाइन नम्वरों पर सूचना तत्काल देने को प्ररित किया। साथ ही उन्हें झूठी खवरें न देने को भी जागरूक किया। कार्यक्रम बार्ड नम्वर 1, 3, 4 एवं 5 में चलाया गया। जिसमें सैकडों महिलाओं, युवतियों एवं स्कूली छात्राऐं मौजूद रही। प्रभारी निरीक्षक अरून कुमार ने बताया कि मिशन जाग्रति का असर स्कूली छात्राओं एवं युवतियों में तो साफ दिखायी दे रहा है क्यों कि पिछली कई छेडछाड की धटनाओं में छात्राओं एवं युवतियों ने राहगीरों एवं कोलोनीवासियों की मदद से कई मनचलों को सवक सिखा चुकी हैं।
- Advertisment -