Saturday, November 23, 2024
Homeशिक्षा जगतचेकिंग में बच्चे खेलते और प्रबंधक व टीचर्स मिले गायब जिला आधिकारी...

चेकिंग में बच्चे खेलते और प्रबंधक व टीचर्स मिले गायब जिला आधिकारी के आदेश की उड़ी धज्जियां

मथुरा । बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राजेश कुमार दीक्षित बच्चों की रक्षा, स्कूलों की धांधलेबाजी, यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने, विद्यालय खुलने के डीएम का आदेश नहीं मानने के कारनामों के विरुद्ध सड़क पर उतर पड़े।
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राजेश कुमार दीक्षित को फोन द्वारा सुबह से ही शिकायतें मिल रही थीं। उक्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष दीक्षित ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर चेकिंग अभियान चलाने हेतु सूचना दी तथा विभिन्न विभागों से सहयोग की अपेक्षा हेतु आग्रह किया। शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से गोवर्धन चौराहा तथा गोवर्धन रोड पर चेकिंग अभियान प्रारंभ किया गया । जिसमें अल्फा प्ले स्कूल, बाबा पातीराम विद्या मंदिर, सेंड डोमेनिक सहित विभिन्न विद्यालयों के स्कूली वाहनों को चेक किया गया। तथा गोवर्धन रोड पर स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल एवं विनोद कुमार कोयला वाला सरस्वती विद्या मंदिर को भी प्रातः 9:35 के करीब चेक किया गया तो पाया गया कि विनोद कुमार कोयला वाला सरस्वती विद्या मंदिर में सैकड़ों बच्चे उपस्थित है, परंतु कोई भी अध्यापक या अध्यापिका मौजूद नहीं मिले। मौके पर दो कर्मचारी स्कूल से बाहर आग पर हाथ सेंकते मिले। कर्मचारियों ने बताया अभी कोई टीचर नहीं आया नहीं है। विद्यालय के अंदर जाकर देखा तो बच्चे पहले एवं दूसरी मंजिल पर बनी रेलिंग के आसपास आपस में खेल रहे थे। उन बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से वहां कोई भी अध्यापक या कर्मचारी मौजूद नहीं मिला। उक्त अभियान में प्रमुख रूप से बाल कल्याण समिति सदस्य मोहिनी शर्मा , एआरटीओ मनोज वर्मा ,खंड शिक्षा अधिकारी बुद्धसेन व बेसिक शिक्षा विभाग से अमिताभ सिंह आदि उपस्थित रहे।
स्मरणीय है कि डीएम ने जनपद के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों के समय में परिवर्तन करने के कल आदेश जारी किए थे। उसके बावजूद महानगर के दर्जन भर निजी विद्यालयों ने आदेश की अवेहलना करते हुए अपने विद्यालयों का अपनी मर्जी से संचालन किया। अभिभावकों ने उनसे ( दीक्षित से ) इसकी शिकायत की।
दीक्षित ने बताया कि चेकिंग में मिले अनियमितता वाले स्कूल प्रबंधकों को नोटिस देकर बुलाया जायेगा और उनके खिलाफ वैद्यानिक कार्रवाई की जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments