- दिनांक 31.12.2023 को मा0 गृह मन्त्री भारत सरकार एवं मा0 मुख्य मन्त्री हरियाणा सरकार, मा0 उप मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार के वात्सल्य ग्राम वृन्दावन आगमन एवं नववर्ष 2024 में श्री बांके विहारी जी के दर्शन हेतु लाखों की संख्या में श्रद्धालुगण कस्वा वृन्दावन में दर्शन एवं परिक्रमा हेतु आते है । जिस उपलक्ष्य में कस्वा वृन्दावन की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से संचालित होगी
👉 वृन्दावन की यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन प्लान
- छटीकरा से कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी / कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे ।
- छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे किसी प्रकार का वाहन नहीं जा सकेगा ।
- वैष्णोदेवी पार्किंग से सभी प्रकार के भारी वाहन बडी बसे एवं छोटी बसे वृन्दावन की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी ।
- रुकमणि बिहार गोलचक्कर से वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
- सुनरख तिराहा प्रेम मन्दिर के पीछे से परिक्रमा मार्ग की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
- नन्दनवन कट तिराहा से प्रेम मन्दिर तिराह एवं सुनरख तिराहा प्रेम मन्दिर के पीछे की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
- वृन्दावन कट , पानीगांव चौराहा से वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे । आवश्यकतानुसार सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
- पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृन्दावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे ।
- पानीगांव चौराहा से सौ-सैया कस्वा वृन्दावन की भारी / कॉमर्शियल एवं ट्रैक्टर आदि वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे । वीआईपी आगमन के समय समस्त प्रकार वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
- ग्राम जैत के पास एनएच-19 कट से रामताल चौराहा की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन/ हल्के वाहन सुनरख रोड / वृन्दावन की ओर कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा ।
- रामताल चौराहा से सुनरख तिराहा वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
- गोकुल रेस्टोरेन्ट एनएच-19 से भारी / कामर्शियल वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे । वीआईपी आगमन के समय समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
- मसानी चौराहा से कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे , प्राइवेट बसे कॉमर्शियल , चार पहिया / टैम्पू / ई-रिक्सा पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
👉 पार्किंग व्यवस्था
➡️ दिनांक 31-12-2023 एवं 01-01-2024 से 02-01-2024 तक युमना एक्सप्रेस- वे से कस्वा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को निम्न पार्किंग स्थलों में पार्क कराये जायेंगे ।
- दारुक पार्किंग ।
- TFC मैदान पार्किंग
- पानी गांव पशु पैठ (बड़े वाहन बस, ट्रैक्टर इत्यादि)
- पानी घाट तिराहा पार्किंग ।
- मंडी पार्किंग ।
- शिवा ढावा के सामने
➡️ दिनांक 31-12-2023 एवं 01-01-2024 से 02-01-2024 तक मथुरा शहर की ओर से वृन्दावन को आने श्रद्धालुओं के सभी वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होंगे— - चौहान पार्किंग ।
- मंडी पार्किंग ।
- ITI कॉलेज पार्किंग ।
- पागल बाबा अस्पताल की खाली भूमि गांव धौरेरा ।
➡️ दिनांक 31-12-2023 एवं 01-01-2024 से 02-01-2024 तक NH-19 छटीकरा से कस्वा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होगें— - माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग-1 (बड़े वाहन)
- माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग-2 (बडे वाहन)
- रॉयल भारती मोड़ पार्किंग (छोटे वाहन)
- मल्टीलेबल पार्किंग ।
- प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पार्किंग ।
- जादौन पार्किंग ।
नोटः- दिनांक 31.12.2023 को मा0 गृहमन्त्री भारत सरकार एवं मा0 मुख्यमन्त्री हरियाणा सरकार, मा0 उप मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार के वात्सल्य ग्राम वृन्दावन आगमन एवं नव वर्ष 2024 के अवसर पर कस्वा वृन्दावन में इन सभी प्रतिबन्धों के अलावा फायर सर्विस/एम्बूलेन्स एवं इमरजेन्सी वाहन के लिए आवागमन खुला रहेगा ।