Saturday, November 23, 2024
Homeजुर्म15 साल से फरार हत्यारोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

15 साल से फरार हत्यारोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

  • न्यायलय द्वारा सुनाया गया था आजीवन कारावास की सजा

रिपोर्ट राघव शर्मा

बरसाना: हत्या के मामले में न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास में 15 साल से फरार चल रहे शातिर अपराधी को बरसाना पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने शातिर अपराधी के कब्जे से तमंचा सहित कारतूस बरामद किया।

19 अक्टूबर 2006 में मडोरा के सुम्मर खां की हाथिया में हत्या कर दी गई थी। जिसमें हत्या का आरोप अफसर निवासी हाथिया पर लगा। लेकिन घटना के बाद से ही हत्यारोपी अफसर फरार हो गया। जिसके बाद 25 सितंबर 2008 को एडीजे छठ ने हत्या के मामले में अफसर को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास तथा 10 हजार रूपये का जुर्माना सुनाया। तभी से हत्यारोपी अफसर फरार चल रहा था। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने मयफोर्स के रूपनगर पुलिया से उसे धर दबोचा। पुलिस ने फरार हत्यारोपी के कब्जे से 312 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि हत्यारोपी 15 साल से फरार चल रहा था। जिस पर थाना बरसाना में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। न्यायलय द्वारा भी उक्त हत्यारोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments