- अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीएलए के छात्रों ने झटके पांच पदक
- गोला फेंक में अरमान उपाध्याय प्रथम, ध्रुव शक्ति रावत द्वितीय, गौतम तृतीय, भाला फेंक में गौतम प्रथम, ध्रुव शक्ति
रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके दो स्वर्ण, दो रजत एवं एक कांस्य पदक अपने नाम किये
मथुरा : उत्कृष्ट शिक्षा के साथ खेलकूद में भी अपने विद्यार्थियों को अग्रसर बनाये रखने के लिए जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा समर्पित है। बीते दिन जीएलए विश्वविद्यालय एवं जिला क्रीडा भारती मथुरा के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जीएलए के छात्र अरमान ने गोला फेंक में चैंपियनशिप अपने नाम की।
जीएलए विश्वविद्यालय में आयोजित एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, ओरैया, बरेली, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर आदि जिलों के लगभग 250 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता अंडर 17 और ओपन आयु वर्ग में आयोजित की गई। प्रतियोगिता से पूर्व प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला क्रीडा भारती के जिला अध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय एवं जीएलए के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. हिमांशु शर्मा ने किया।
जीएलए के कोच एवं क्रीडा भारती के महासचिव भूपेंद्र कुमार मिश्रा के अनुसार अंडर 17 बालक वर्ग भाला फेंक में करण धनकर प्रथम, अंकुल द्वितीय एवं संदीप तृतीय स्थान पर रहे। ओपन बालक वर्ग भाला फेंक में गौतम प्रथम, ध्रुव शक्ति रावत द्वितीय, राजकुमार तृतीय रहे। ओपन बालिका वर्ग भाला फेंक में काजल प्रथम, गायत्री द्वितीय, भक्ति तृतीय रही। अंडर 17 बालक वर्ग 800 मीटर में हेमंत कुमार प्रथम, अजय कुमार द्वितीय, अतुल धनगर तृतीय रहे। ओपन बालक वर्ग 800 मीटर में प्रदीप प्रथम, कैलाश द्वितीय, ओम नारायण उपाध्याय तृतीय स्थान पर रहे। ओपन बालिका वर्ग 800 मीटर में रंजन प्रथम, संगीता द्वितीय, प्रियांशी तृतीय रही। अंडर 17 बालक वर्ग 1500 मीटर में हेमंत कुमार प्रथम, जगदीश द्वितीय,अंश चौधरी तृतीय,ओपन बालक वर्ग 1500 मीटर में हेमंत पाल प्रथम, प्रदीप द्वितीय,हेमंत तृतीय ओपन बालिका वर्ग 1500 मीटर में रंजन प्रथम, सोना द्वितीय, आकृति तृतीय ओपन बालक वर्ग 400 मीटर में साहिल प्रथम, केशव सैनी द्वितीय, विशाल तृतीय। ओपन बालिका वर्ग 400 मीटर में पूनम प्रथम, पल्लवी द्वितीय, सोना तृतीय रही। अंडर 14 बालक वर्ग 400 मीटर में शिवम प्रथम, उत्कर्ष द्वितीय, विष्णु तृतीय रहे। अंडर 14 में बालिका वर्ग 400 मी0 में नंदिनी प्रथम, रिद्धिमा द्वितीय, वैष्णवी तृतीय रही। अंडर 17 बालक वर्ग शॉट पुट में मयंक गौतम प्रथम, मोहित चौधरी द्वितीय, अजय तृतीय रहे। अंडर 17 बालिका वर्ग गोला फेंक में अंजलि प्रथम, भक्ति द्वितीय, प्रियांशी तृतीय पर रही।

ओपन बालक वर्ग गोला फेंक में जीएलए के छात्र अरमान उपाध्याय प्रथम, ध्रुव शक्ति सिंह रावत द्वितीय, गौतम तृतीय स्थान पर रहे। ओपन बालिका वर्ग गोला फेंक में पूनम प्रथम, काजल द्वितीय, डोली तृतीय रहे। ओपन बालक वर्ग लंबी कूद में हरिओम प्रथम, मनीष कुमार द्वितीय, सोनू तृतीय रहे। ओपन बालक वर्ग 3000 मी0 में हेमंत पाल प्रथम, हेमंत सिंह द्वितीय, विष्णु तृतीय, ओपन बालिका वर्ग 3000 मी0 में सोनू प्रथम, अंजलि द्वितीय, सोनिया तृतीय रहे। अंडर 17 बालक वर्ग 400 मी0 में मनीष कुमार प्रथम, अजय कुमार द्वितीय, नितेश सिंह तृतीय रहे।
सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में पश्चिम उत्तर प्रदेश के संयोजक राजेश कुलश्रेष्ठ, प्रांत अधिकारी रीना सिंह, प्रेमा पानू सत्संगी, तपेश भारद्वाज, रोहित दीक्षित आदि पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
निर्णायक की भूमिका में भगवान सिंह, सत्येंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, योगेश राठौर, शुभम शर्मा, रजत अग्रवाल, राकेश सैनी रहे।
प्रतियोगिता को संपन्न कराने में जीएलए के खेल विभाग से कोच जेपी सिंह, अमित कुमार शर्मा, बृज बिहारी सिंह, भूपेंद्र कुमार मिश्रा, आकाश कुमार, श्याम नारायण राय, आशीष कुमार राय, हरिओम शुक्ला, राहुल उपाध्याय, शैलेश कुमार, रितु जाट, सौरव गुप्ता का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।