खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिलावट खोरी को रोकने के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत सहायक आयुक्त डॉक्टर गौरी शंकर के निर्देशन में शेरगढ़ कोसीकला क्षेत्र में स्थित वृंदावन एग्रो कोल्ड ड्रिंक प्लांट पर छापा मार करवाई की गई प्लांट का सघन निरीक्षण करने के उपरांत कोल्ड ड्रिंक बनाने में प्रयुक्त होने वाली चीनी तथा सोडा वाटर एवं स्प्राइट ब्रांड के कोल्ड ड्रिंक का एक-एक नमूना जांच हेतु संग्रहित किया। उसके बाद टीम NH2 कोसीकला स्थित शिव ऑयल मिल पहुंची जहां ऑयल मिल का निरीक्षण करने के उपरांत सरसों तेल के तीन नमूना जांच हेतु संग्रहित किए गए साथ ही फर्म संचालक को परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए। कार्रवाई के दौरान टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसपी तिवारी तथा गजराज सिंह, अरुण कुमार, धर्मेंद्र सिंह ,भारत सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं खाद्य सहायक ताराचंद धारिया उपस्थित रहे।
- Advertisment -