गोवर्धन. नवागत एसपी सिटी मथुरा गिरिराज तलहटी पहुँचे यहाँ गिरिराज के दर्शन कर दूध चढ़ाकर पूजा अर्चना कर मनोती मांगी, मंदिर रिसीवर ने पटका व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया.
बुधवार को नवागत एसपी सिटी डॉ. अरविन्द कुमार गिरिराज तलहटी के मुकुट मुखारबिंद मंदिर पहुँचे. यहां गिरिराज जी का दूध, दही, भूरा, शहद, रवड़ी आदि से दुग्धाभिषेक करके पूजा-अर्चना कर मनौती मांगी। सेवायतों ने पूजा-अर्चना मंत्रोच्चारणों के बीच पूजा कराई। मंदिर रिसीवर कपिल चतुर्वेदी एडवोकेट ने प्रसादी के रूप में दुपट्टा, स्मृति चिन्ह और प्रसाद भेंट कर स्वागत किया.
उन्होंने बताया कि ब्रज नगरी से बहुत लगाब है गिरिराज प्रभु को अपना इष्ट मानते हैं। गोवर्धन में आकर मन को शांति मिलती है। गिरिराजजी के दर्शन कर सुखद अनुभूति होती है। यहां भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं लीलाएं की हैं। यह पवित्र ठाकुर जी की भूमि है।
इस अवसर पर नवागत डॉ. अरविन्द कुमार, मंदिर रिसीवर कपिल चतुर्वेदी एडवोकेट, श्याम मास्टर, राजकुमार, चंद्र विनोद कौशिक, सुनील, शर्मा, थाना प्रभारी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा,यशपाल आदि मौजूद रहे।