Saturday, November 23, 2024
Homeजुर्मछाता पुलिस ने एप से ठगी करने वाले तीन अभियुक्त पकड़े

छाता पुलिस ने एप से ठगी करने वाले तीन अभियुक्त पकड़े

  • डेटिंग एप के माध्यम से करते थे ठगी

छाता पुलिस द्वारा डेटिंग एप के माध्यम से ठगी की घटनाओं को कारित वाले 03 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार गया है अभियुक्तगण के कब्जे से 03 अदद मोबाइल भी बरामद किये हैं। छाता पुलिस फोर्स द्वारा दिनांक 09.01.2024 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर ब्लूड लाइव एंड डेटिंग एप के माध्यम से सीधे साधे लोगों से ठगी की घटनाओं को कारित करने वाले 03 शातिर अपराधी 1. दिनेश पुत्र हरिराम उर्फ लल्लू उर्फ डल्लू उम्र करीब 22 वर्ष निवासी नरी थाना छाता जनपद मथुरा , 2.शेरसिंह पुत्र हरिराम उर्फ लल्लू उर्फ डल्लू उम्र करीब 20 वर्ष निवासी नरी थाना छाता जनपद मथुरा श व 3.रवि पुत्र नथोल उम्र करीब 21 वर्ष निवासी कमई थाना बरसाना जनपद मथुरा को शुगर मिल छाता के पास से ब्लूड लाइव एंड डेटिंग एप पर वीडियो कॉल के माध्यम से ठगी की साजिश करते समय गिरफ्तार कर लिया जिनके द्वारा ब्लूड लाइव एंड डेटिंग एप पर लोगों को झांसा देकर अपने पास मिलने के लिये बुलाकर ब्लेकमेल करते हुये पैसों की मांग की जाती थी। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 03 एंड्रायड मोबाइल बरामद हुये । पकड़े गए अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 11/2024 धारा 420/384/507 भादवि व 67 IT ACT थाना छाता जनपद मथुरा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments