- अधूरे विकास कार्यों को जल्द पूरा करने को दिए दिशा निर्देश
रिपोर्ट राघव शर्मा
बरसाना: सूबे के योगी सरकार द्वारा तीर्थ स्थल बरसाना में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह बुधवार को बरसाना पहुंचे।
बुधवार की देर शाम जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह बरसाना पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी ने पैदल ही तीर्थ विकास परिषद द्वारा बनाई जा रही परिक्रमा मार्ग सहित नगर पंचायत द्वारा कराएं गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने परिक्रमा मार्ग में लाइट की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। वहीं श्रद्धालुओं को व्यवस्था हेतु अधिशाषी अधिकारी पूजा सिंह को निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह माताजी गौशाला सहित निर्माणधीन सीबीजी प्लांट के कार्यों का अवलोकन किया। इस मौके पर उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी जेपी पांडेय, तहसीलदार गोवर्धन मनीष कुमार, अधिशाषी अधिकारी पूजा सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी, थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल आदि मौजूद थे।