Saturday, April 5, 2025
Homeन्यूज़कोसीकलां - शिक्षा के जरिये हर वर्ग का हो सकता है विकास

कोसीकलां – शिक्षा के जरिये हर वर्ग का हो सकता है विकास

गुरुवार को छाता तहसील के गाँव हुसैनी में जीवन ज्योति पुस्तकालय का शुभारंभ वी डी ओ नेहा रावत एवं जिला पंचायत सदस्य आर पी सिंह ने गाँव के लोगो की उपस्थिति में फीता काटकर किया। इस मौके पर वी डी ओर नेहा रावत ने कहा शिक्षा के माध्यम से ही किसी भी समाज और क्षेत्र को विकसित किया जा सकता है। इसकी महत्ता समझकर हमे अपनी आगामी पीढ़ी को शिक्षित करने में सहयोग करना होगा। ताकि समाज एवं क्षेत्र विकसित सोच के साथ विकास का सफर तय किया जा सकता है। जिसके माध्यम से समाज क्षेत्र प्रदेश एवं देश निश्चित तौर पर तरक्की करेगा। इस मोके पर ग्राम प्रधान देवराज प्रधान ने
वी डी ओ नेहा रावत ओर जिला पंचायत सदस्य आरपी सिंह का दुप्पट्टा ओर स्म्रति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि पुस्तकालय से गाँव के युवाओं को सामाजिकता के क्षेत्र में अग्रसर होने का अवसर मिलेगा। इस मौके पर महेंद्र कुमार मंडल महामंत्री, भानु प्रताप सिंह, मोमराज,सुरेंद्र , युवा प्रधान श्री देवराज प्रधान, मौजूद रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments