Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़लगातार 2 महीने तक गायब रहे ग्राम पंचायत सचिव पर गिरी गाज,...

लगातार 2 महीने तक गायब रहे ग्राम पंचायत सचिव पर गिरी गाज, हुआ निलंबित

  • विभागीय कार्यों में भी नहीं ले रहा था रुचि जिला पंचायत राज अधिकारी ने किया निलंबित

मथुरा मांट विकासखंड में तैनात सचिव चंद्रपाल गावर को निलंबित कर दिया गया है। डीपीआरओ किरण चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी करीब 6 महीने से विभागीय कार्यों में रुचि नहीं ले रहे थे। जिससे विकास कार्य रुके हुए थे। ग्राम पंचायत अधिकारी के अनुपस्थित रहने के कारण ग्रामीणों के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे थे। इसे लेकर ग्राम प्रधानों ने भी डीपीआरओ से शिकायत की थी। खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी को दो बार नोटिस भी जारी किया था। इसके बाद भी ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा कोई जवाब नहीं दिया। जिला पंचायत राजआधिकारी किरण चौधरी ने बताया की ग्राम वासियों द्वारा लगातर शिकायत की जा रही थी जिस पर उन्हें कई बार चेतावनी दी गई थी कि वह अपने कार्य सुधार लाएं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कर में सुधार लाने का प्रयास नहीं किया,उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दो महीने से ग्राम पंचायत अधिकारी लगातार गैरहाजिर चल रहा था। तथा शासन की चलाई जा रही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कराए जाने की योजना में भी समयबद्धता के साथ रुचि नहीं ली जा रही थी। ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत शौचायलयों का निर्माण किया जाना है जिसके लिए जिन घरों में शौचालय नहीं बने हैं उनके लिए स्पेशल ड्राइव चलकर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है जिसमे रुचि नहीं ली जा रही थी। पंचायत सचिवालय का नियमित क्रियान्वयन भी नहीं हो पा रहा था, ग्राम पंचायत के ऑडिट प्रस्तर लंबित है।
इसलिए ग्राम पंचायत अधिकारी चंद्रपाल गावर को निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की जांच एडीओ पंचायत चौमुंहा श्याम सुन्दर सारस्वत को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद दोषी के खिलाफ नियमानुसार अन्य विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। जिला पंचायत राज कार्यक्रम चौधरी द्वारा की गई कार्रवाई के बाद सभी सचिवों में हड़कंप है इसके साथ ही उन्होंने सख्त लहजे में कहा की ग्राम पंचायत अधिकारी अपने कार्य में और शासन की मंशा के अनुरूप चलाए जा रही योजना में लापरवाही बरतेगा उसके विरुद्ध नियम अनुसार विधिक कार्रवाई भी की जाएगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments