Saturday, April 5, 2025
Homeशिक्षा जगतपीएम मोदी ने बोर्ड परीक्षार्थियों को दिए सफलता के टिप्स

पीएम मोदी ने बोर्ड परीक्षार्थियों को दिए सफलता के टिप्स

  • तकनीकी की ताकत पहचानने का दिया संदेश
  • हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्यालय में छात्राओं ने सुनी परीक्षा पर चर्चा

वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या विद्या मंदिर में छात्राओं ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के लाखों-करोड़ों छात्र-छात्राओं के साथ परीक्षा-पे चर्चा को लाइव टेलीकास्ट प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा। इस दौरान उन्होंने टेक्नोलॉजी की ताकत को पहचानने के साथ जीवन में सकारात्मक रहने का संदेश दिया। छात्राएं तनाव और प्रेशर को कम करने के लिए खुद को तैयार रखें सुबह 4:00 बजे उठे। अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए परिश्रम करें। कैसे बोर्ड परीक्षा की तैयारी की जाए, टाइम मैनेजमेंट कैसे हो, मोबाइल के दुष्प्रभाव से कैसे बचा जाए?इस पर चर्चा कर जिज्ञासा को शांत किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री की जी के द्वारा दिए गए इन सुझावों से अवश्य हमारी छात्राएं लाभान्वित होंगी साथ ही एक बेहतर परिणाम के साथ विद्यालय, समाज व राष्ट्र का नाम रोशन करेंगी।

विद्यालय समिति के अध्यक्ष पद्मनाभ गोस्वामी, बाँकेबिहारी शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता, महेश अग्रवाल, रेखा माहेश्वरी, प्रधानाचार्या डॉ अंजू सूद व समिति के समस्त पदाधिकारियों ने परीक्षा-पे चर्चा कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments