समाज सेवी संस्था हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया सहयोगी कंपनी करो संभव प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से आगरा रोड मंडी चौराहा मथुरा
मे ई वेस्ट जागरुकता के लिए नुक्कड नाटक किया गया। इस नाटकीय प्रस्तुति के माध्यम से वेस्ट इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बारे में बताया गया किस तरह वेस्ट इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से जलवायु, मिट्टी ,को प्रदूषित कर रही है घर और दुकानों मै पड़े ई वेस्ट को रिसाइकल के लिए हमे भेजना चाइए। ताकि वह दुबारा मानव जीवन उपयोग लिया जा सके। इस कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों ने भाग लिया ।आगे ह्यूमना से परियोजना अधिकारी निर्भय सिंह ने बताया कि ई वेस्ट परियोजना कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में और राजस्थान के अलवर जिले में चल रहा है जिसमे समुदाय के लोगों को, इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों और स्कूल कॉलेज छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है कि ई वेस्ट पड़ा हुआ इलेक्ट्रॉनिक आइटम हमारे पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है । हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि ई वेस्ट को रीसाइकिल के लिए भेजें। इस दौरान दामोदर, आंसिक, पूजा, आदि मौजुद रहे।
ई -वेस्ट जागरुकता के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजन
- Advertisment -