Wednesday, January 15, 2025
Homeन्यूज़संस्कृत भारती का जनपद संस्कृत सम्मेलन 4 फरवरी को

संस्कृत भारती का जनपद संस्कृत सम्मेलन 4 फरवरी को

गृहे गृहे संस्कृतम् अभियान के अन्तर्गत ब्रजप्रांत के सभी जनपदों में संस्कृत भारती ब्रजप्रांत द्वारा संस्कृत सम्मेलनों के भव्य आयोजन किए जा रहे है।
यह जानकारी देते हुए संस्कृत भारती ब्रजप्रांत संगठन मंत्री नरेन्द्र भागीरथी ने सरस्वती कुंड स्थित संस्कृत भारती ब्रजप्रांत कार्यालय केशव भवन में संस्कृत भारती ब्रजप्रांत मथुरा महानगर की बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा के प्रति जनसाधारण में आकर्षण पैदा करने और घर घर तक संस्कृत भाषा के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जनपद संस्कृत सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को जोड़ कर वर्तमान समय में संस्कृत भाषा की उपयोगिता के विषय को लेकर सर्व समाज में जागरूकता पैदा की जा रही है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्कृत भारती ब्रजप्रांत मथुरा महानगर अध्यक्ष आचार्य ब्रजेन्द्र नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्कृत भारती ब्रजप्रांत मथुरा महानगर द्वारा 04 फरवरी रविवार को मध्याह्न 01 बजे से श्री कृष्णचंद्र गांधी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज वृन्दावन मार्ग गायत्री तपोभूमि के सामने मथुरा जनपद का संस्कृत सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें संस्कृत भाषा की वर्तमान समय में उपयोगिता को लेकर मंथन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संस्कृत भाषा को लेकर विश्व के अनेक देशों में शोध कार्य किए जा रहे हैं और संस्कृत भाषा को ज्ञान व विज्ञान की भाषा के रुप में वैज्ञानिकों द्वारा स्वीकार किया जा रहा है और कम्प्यूटर के लिए सबसे उपयोगी भाषा के रुप में भी संस्कृत भाषा को मान्यता दी जा रही है।
बैठक में संस्कृत भारती ब्रजप्रांत मंत्री धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल, न्यास अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल एवं न्यास सचिव गंगाधर अरोड़ा, न्यास कोषाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देववाणी संस्कृत भाषा को लेकर विश्व के अनेक देशों में आकर्षण बढ रहा है। हमें अपनी संस्कृति सभ्यता और संस्कार को सुरक्षित रखना है तो संस्कृत भाषा को समझना आवश्यक है। इस अवसर पर महानगर कोषाध्यक्ष योगेश उपाध्याय आवा एवं प्रचार प्रमुख रामदास चतुर्वेदी शास्त्री ने बताया कि जनपद संस्कृत सम्मेलन में पुष्टिमार्गिय बल्लभ कुल सम्प्रदाय के धर्माचार्य परम् पूज्य श्री भूषण गोस्वामी जी महाराज बल्लभ वेदान्ताचार्य मुख्य अतिथि तथा जिला विद्यालय निरीक्षक श्री भास्कर मिश्रा जी विशिष्ट अतिथि और मुख्य वक्ता संस्कृत भारती पश्चिम उ प्र क्षेत्र संयोजक डॉ प्रेमचन्द शास्त्री जी उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता महामहोपाध्याय आचार्य बद्रीश जी महाराज करेंगे। सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष अशोक टेंटीवाल रहेंगे।
बैठक में हरस्वरुप यादव, गणेश शंकर पाण्डेय, अरुण आचार्य, मंत्री मुरलीधर चतुर्वेदी, सहमंत्री भगतसिंह, टीकाराम पांडेय, विस्तारक देवव्रत तोमर, महिला प्रमुख अनीता आचार्य, कुसुम लता, आरती राजपूत, कोमल वर्मा राधा शर्मा आदि ने जनपद के सभी संस्कृतानुरागी विद्वानों से आग्रह किया है कि विश्व की सबसे प्राचीन देववाणी संस्कृत भाषा के संरक्षण के लिए संस्कृत भारती ब्रजप्रांत मथुरा महानगर द्वारा आयोजित जनपद संस्कृत सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कर संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें। बैठक का संचालन संस्कृत भारती ब्रजप्रांत मथुरा महानगर मंत्री आचार्य मुरलीधर चतुर्वेदी ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments