- यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ दर्दनाक हादसा
- बस से उतरते ही पीछे से रौंदता निकल गया वाहन
- परिवार में मचा कोहराम
मथुरा। थाना महावन क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर छुट्टी से घर वापस आ रहे सिपाही को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।गम्भीर रुप से घायल सिपाही को उपचार के लिये अस्पताल भेजा जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।वर्ष 2018 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए मोरध्वज पुत्र बीरेंद्र सिंह निवासी बहादुरपुर कारब वर्तमान में कानपुर के पनकी थाने में तैनात थे।जो छुट्टी लेकर अपने घर आ रहे थे।थाना महावन क्षेत्र माइल स्टोन 115 पर बस उतरते ही पीछे से अज्ञात वाहन रौंदता हुआ चला गया।मौके पर पहुँची इलाका पुलिस सिपाही को उपचार के लिये अस्पताल लेकर गई जहाँ रास्ते मे दम तोड़ दिया। और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सिपाही मोरध्वज की शादी तीन वर्ष पहले हुई थी। उसके पास एक बेटा है। एक भाई आर्मी में तैनात है।घटना की खबर से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शौक की लहर दौड़ पड़ी।