Saturday, November 23, 2024
Homeशिक्षा जगतयूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का समापनशिविर में मानवता, स्वास्थ्य- सेवा- मित्रता के...

यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का समापनशिविर में मानवता, स्वास्थ्य- सेवा- मित्रता के बारे में जागरूक किया : डा. गीतिका।

उमेश अग्रवाल/ नूंह 13 फरवरी : हरियाणा राज्य रैड क्रॉस सोसाइटी के सौजन्य एवम उपायुक्त कम अध्यक्ष धीरेंद्र खडग़टा तथा सचिव देवेंद्र चहल के कुशल मार्गदर्शन में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी द्वारा शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी के परिसर में आयोजित यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आज मंगलवार को समापन हुआ। जिसमे जिले 5 महाविद्यालय पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, बिस्सर अकबरपुर, तावडू एवं सलाहेड़ी के 90 युवाओं ने हिस्सा लिया। शिविर के विधिवत समापन समारोह की अध्यक्षता जिला रैडक्रॉस सोसायटी देवेंद्र कुमार चहल ने को तथा राजकीय महिला महाविद्यालय सलाहेड़ी की प्रधानाचार्या डा. गीतिका ने बतौर मुख्य अतिथि रैड क्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूना को माल्यार्पण एवम पुष्प अर्पित करते हुए किया। उन्होंने बताया कि किसी भी देश का भविष्य युवाओं के हाथों में होता है जिस देश का युवा जागरूक, सुदृढ़ एवं शक्तिशाली होगा वहां देश तरक्की करेगा। रैडक्रॉस सोसाइटी एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो स्वास्थय, सेवा मित्रता के साथ-साथ मानवता,भेदभाव रहित, सार्वभौमिकता, स्वतंत्र, निष्पक्षता, तटस्थता, एकता, स्वेच्छिक सेवाभाव से तत्पर आमजन में जागरूकता के भाव जगाती है। रेडक्रॉस सचिव देवेंद्र कुमार चहल ने बताया कि शिविर में सभी प्रतिभागियों को रैड क्रॉस एवम रैड क्रॉस के इतिहास, मानव कल्याणकारी गतिविधियों सडक़ सुरक्षा- जीवन रक्षा, नशा है नाश की जड़, रक्तदान-जीवनदान, एच आई वी/एड्स, हेपेटाइटिस बी, सी, वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, मोबाइल का प्रयोग, दुरुपयोग, नैतिक शिक्षा, युवाओं का समाज के लिए दायित्व, पर्यावरण संरक्षण, जल बचाओ, जीव रक्षा, फैलने वाली बीमारियों से बचाव, भारत सरकार के 2025 तक टी बी भारत के अभियान को सफल बनाना आदि विषयों पर जागरूक किया गया। प्रशिक्षण के दौरान आत्मविश्वास बढ़ाने तथा शारीरिक विकास हेतु भाषण एवम म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता कराई गई। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय पुन्हाना की पूजा प्रथम, आशा द्वितीय, राजकीय महिला कॉलेज की काजल तृतीय एवम पायल को सांत्वना स्थान मिला वहीं म्यूजिकल चेयर रेस में राजकीय कॉलेज बिस्सर अकबरपुर से अंजली प्रथम, राजकीय महिला महाविद्यालय पुन्हाना से संगीता द्वितीय, राजकीय महाविद्यालय तावडू से आकाश तृतीय रहे। जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के दौरान सभी प्रतिभागियों के स्वास्थ्य की जॉच कराई तथा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया जिसमे 20 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बेसिक फस्र्ट एड तथा किसी भी दुर्घटना के समय पीडि़त की सांसे न आने पर सी पी आर विधि के द्वारा पुन संचालित करने की प्रयोगतामक विधि का अभ्यास कराया। शिविर के सफल आयोजन में विभिन्न महाविद्यालयों से आए काउंसलर डॉ कविता यादव, डा. अदिती भोला,मनिंदर सिंह, शमीम अहमद एवम जिला रैडक्रॉस सोसायटी से सहायक राजेश शर्मा, लिपिक नरेश डागर, आरिफ, रौनक अली, वसीम आदि का सहयोग रहा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments