रिपोर्ट राघव शर्मा
बरसाना बुधवार आज दिनांक 14.02.2024 को श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज बरसाना में विद्यालय संस्थापक निकुंज प्राप्त सेठ श्री हरगुलाल जी वेरीवाला का 45 वा पुण्य स्मृति समारोह, वार्षिकोत्सव एवं बसंतउत्सव बड़े ही हर्षोलाश से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कमल कुमार गौड़, पीटीए अध्यक्ष श्री हंशराम दुबे व प्रबंध समिति सदस्य श्री राजकुमार गोयल एवं समस्त शिक्षको के द्वारा मां सरस्वती पूजा तथा सेठ श्री हरगुलाल जी के छवि चित्र पर पुष्प, माल्यार्पण कर किया गया। छात्रों के द्वारा बड़े ही मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम( सरस्वती वंदना, प्रार्थना, एकल गीत ,एकल नृत्य, नाटक, नागिन नृत्य, ब्रज की होली, शिव तांडव नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।

ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रधानाचार्य श्री कमल कुमार गौड़ पीटीए अध्यक्ष श्री हंसराम दुबे तथा राजकुमार गोयल द्वारा क्रमशः 2100, 1100, 600 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया।
सत्र 2022-23 के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को शील्ड प्रमाण व प्रमाण पत्र दिए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त छात्रों को शील्ड व प्रमाण पत्र , प्रधानाचार्य श्री कमल कुमार गौड़ द्वारा दिए गए तथा विशिष्ट अतिथि श्री जगदीश जादौन जी की तरफ से समस्त छात्रों को नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षकों का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम संचालन श्री वाल्मीकि पांडे,श्री यमुनेश गोयल , श्री सुमनेश मिश्रा व श्री सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया मां सरस्वती की पूजा व लाला जी के छवि चित्र का अनावरण विद्यालय के योग्य संस्कृत प्रवक्ता श्री नागेंद्र दुबे जी व सहायक अध्यापक श्री वाल्मिक पांडे जी द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों व छात्रों को स्वल्पआहार वितरित किया गया।