ईओ के साथ की मारपीट और धमकी दी
छिछाता नगर पंचायत में तैनात अधिशासी अधिकारी जितेंद्र सिंह के साथ वार्ड नंबर 15 से मेंबर सभासद वीरी मेंबर ने मारपीट पर जान से मारने की धमकी देते हुए उनके साथ मारपीट घटना को अंजाम दे दिया। वही इस संबंध में जितेंद्र सिंह अधिकारी ने जानकारी दी तो बताया कि उनके साथ मारपीट घटना हुई है और साथ ही उनके स्टाफ सहित उनके साथ मारपीट घटना हुई है इस संबंध में और उन्होंने थाना छाता कोतवाली मे तहरीर दी है।प्रभाथानाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह ने जानकारी देते हुए तो बताया कि में एप्लीकेशन दी है और आरोपी खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी..
