नूंह उमेश अग्रवाल
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत युवाओं व मतदाताओं को निरंतर चुनाव में भागीदारी कर वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में लघु सचिवालय स्थित ईवीएम वेयर हाउस में मतदाता जागरुकता प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुक्रवार को एएसपी कुलदीप सिंह ने शुभारंभ किया। इस प्रदर्शनी में विभिन्न स्कलों के विद्यार्थी अवलोकन हेतु पहुंंच रहे हैं। शुक्रवार को बहुतकनीकी संस्थान मालब के विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
एएसपी कुलदीप सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में वोट का बहुत अधिक महत्व है। मताधिकार को अपना कर्तव्य समझते हुए इसे ध्यान से अभिव्यक्त करें। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरुकता प्रदर्शनी में मतदाताओं को जागरूक करने संबंधी हैंडीक्राफ्ट विभाग से आए फोटो, चित्र, स्टैचू आदि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास सराहनीय है। यह प्रदर्शनी मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य आयोजित की गई है। इससे युवाओं को मतदान करने की प्रेरणा मिलेगी। उनके साथ एफएलएन कॉ-आॢडनेटर कुसुम मलिक, नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।