Friday, October 18, 2024
Homeन्यूज़बरसाना अतिक्रमण की चपेट में आए यात्री विश्राम चबूतरे, फुटपाथ

बरसाना अतिक्रमण की चपेट में आए यात्री विश्राम चबूतरे, फुटपाथ

  • सड़को के दौनों तरफ खड़े रहते हैं ढकेल
  • रास्ता अवरुद्ध होने से श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी

रिपोर्ट राघव शर्मा

बरसाना। श्रीजी के धाम बरसाना को योगी सरकार पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कर रही है। किंतु यह मंदिर जाने के सभी मार्ग अतिक्रमण के चपेट में यात्री विश्राम चबूतरे व फुटपाथ आने से श्रद्धालुओं के मंदिर जाने में खाफी दिक्कत उठानी पड़ रही। अतिक्रमनके प्रति न तो नगर पंचायत व प्रशासन कोई ठोस कदम उठा रहा।
बताते चलें कि की पीली कोठी तिराहे से लेकर पुराना बस स्टैंड तक नगर पंचायत ने हाल ही में मंदिर जाने वाले रास्ते को भव्य एवं सुंदर बनाया था।इसमें एक तरफ फुटपाथ व सड़क के बीच मे लाइट के खम्बे लगाने के साथ ही सड़क किनारे खड़े वृक्षों को सरंक्षित करते हुए उनके चारों तरफ यात्रियों को बैठने के लिए चबूतरे लाल पत्थर से बनाए गए थे। चबूतरे निर्माण के बाद ही अतिक्रमणकारियों ने इनके पास खोखे रखकर चबूतरे पर दुकानों का सामान रख दिया। तो स्थानीय निवासियों के द्वारा चौबीस घंटे अपनी गाड़ी खड़ी कर इसे पार्किंग स्थल बना दिया है। जिससे श्रद्धालुओं को बैठने की जगह ही घिर गई। वही नगरपंचायत ने पुराना बस स्टैंड को नो पार्किंग जोन घोषित कर इसके प्रवेश मार्ग पर मोटे-मोटे अक्षरों में लिखवा दिया। उसके बाबजूद भी पार्किंग ठेकेदार ने इसके पार्किंग स्थल बना दिया है। जिसके कारण इस मार्ग की सुंदरता पर अतिक्रमणकारियों ने ग्रहण लगा दिया है। वहीं मंदिर जाने वाले दूसरे मार्ग प्रियाकुण्ड से सुदामा चौक तक भी ढकेल वालों ने समूचे मार्ग पर अतिक्रमण कर लिया है जिसकी बजह से रोजाना निकलने वाले श्रद्धालु हों या स्थानीय निवासी सभी को पैदल निकलने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि होली राधाष्टमी पर तो प्रशासन अतिक्रमणों को हटा देता है किंतु उसके बाद फिर कस्बे के सड़के अतिक्रमण की चपेट में आ जाती हैं। प्रशासन को इसका स्थायी समाधान निकालना होगा जिससे कि मंदिर जाने वाले सभी मार्ग अतिक्रमण से मुक्त हो सकें। सड़को पर हो रहे अतिक्रमण से स्थानीय व्यापारी भी परेशान है थोक व्यापारी दिनेश खंडेलवाल का कहना है सड़कों पर अतिक्रमण होने दिन में सामन की गाड़ी खड़ी मुश्किल हो गया। जो काम कम पैंसों में होता था वह अब तीन गुने पैसे में हो रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments