Friday, April 4, 2025
Homeन्यूज़लाडली जी मंदिर रिसीवर कमेटी ने ग्रहण किया चार्ज

लाडली जी मंदिर रिसीवर कमेटी ने ग्रहण किया चार्ज

रिपोर्ट राघव शर्मा

बरसाना। विश्व प्रसिद्ध मंदिर ठाकुर श्री लाडली जी महाराज की नवनियुक्त रिसीवर कमेटी ने पूर्व रिसीवर संजय गोस्वामी से विधिवत चार्ज ग्रहण कर अपना कार्य संचालन शुरू कर दिया है।

सिविल जज जूनियर डिवीजन गौरव सिंह द्वारा बरसाना के विश्व प्रसिद्ध लाडली जी मंदिर के संपूर्ण संचालन के लिए गठित की गई रिसीवर कमेटी ने सोमवार को पूर्व रिसीवर संजय गोस्वामी से विधिवत रूप से चार्ज ग्रहण किया। इस दौरान पूर्व रिसीवर संजय गोस्वामी ने समस्त दस्तावेज, मंदिर की रसीद बुक, बैंक रिकॉर्ड, पासबुक, चेक बुक, पैन कार्ड, लॉकर रिकॉर्ड व अन्य समस्त वस्तुओं का प्रभार रिसीवर समिति के सदस्य सुशील गोस्वामी पत्रकार ,आशीष कृष्ण शर्मा एडवोकेट ,प्रवीण गोस्वामी, यज्ञ पुरुष गोस्वामी और मधु मंगल गोस्वामी को लिखित रूप में सौंप दिया। मंदिर की संपूर्ण व्यवस्थाओं के संचालन का चार्ज मिलने के बाद रिसीवर कमेटी के सभी सदस्यों ने सिविल जज जूनियर डिवीजन गौरव सिंह को मथुरा पहुंचकर चार्ज मिलने की जानकारी दी। इस दौरान सिविल जज गौरव सिंह ने रिसीवर कमेटी के सभी सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी विश्व प्रसिद्ध लठामार होली के मेले का संचालन बेहतर ढंग से हो, किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो। इसी के साथ मंदिर में व्याप्त कमियों और अव्यवस्थाओं को तत्काल प्रभाव से सुधारा जाए। इसके लिए उन्होंने श्रीजी मंदिर पुलिस चौकी के इंचार्ज रजत दुबे को भी निर्देश देते हुए कहा कि वह तत्काल प्रभाव से रिसीवर कमेटी का पूर्ण सहयोग करें और मंदिर परिसर में लगी अवैध दुकानों ,अवैध दान पात्रों, स्कैनर आदि को तत्काल हटवाकर व्यवस्थाओं को सुचारु करने में पुलिस विभाग का सहयोग प्रदान करे। इसी के साथ उन्होंने सह रिसीबर रास बिहारी गोस्वामी व पूर्व गठित समिति के सदस्य छैल बिहारी गोस्वामी से भी अपने अपने समय का हिसाब नव गठित कमेटी को देने को कहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments